छत्तीसगढ़-बिलासपुर में दो तस्कर गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में गांजा बरामद

0
2

बिलासपुर.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के द्वारा पिछले दिनों रायपुर में एसपी कलेक्टर्स की कांफ्रेंस मीटिंग ली गई थी। जिसमें मादक पदार्थों की तस्करी पर कार्यवाही करने और तस्करों के फॉरवर्ड बैकवर्ड लिंक ट्रेस करने पर बल दिया गया था। जिस पर शासन के निर्देश पर बिलासपुर रेंज आईजीपी डॉ.संजीव शुक्ला के मार्गदर्शन में जीपीएम पुलिस अधीक्षक आईपीएस भावना गुप्ता ने पुनः अंतरराज्यीय गांजा तस्करी पर कार्यवाही की गई है।

जहां पर पिछले दिनों हुई कार्यवाहियों से लीड हासिल करते हुए इस बार एसपी भावना गुप्ता ने साइबर सेल और पेंड्रा थाने की संयुक्त टीम को पतगंवा के पास तैनात किया गया था जिस पर पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर गांजा परिवहन करते एक्सएल 6 वाहन और दो अंतर राजजीय गांजा तस्करों को धर दबोचने में सफलता मिली है । पुलिस की माने तो पकड़े गए आरोपियों से जानकारी निकलवाकर मामले में  पायलटिंग वाहन और सहयोगियों सप्लायर्स की जानकारी भी प्राप्त कर आगे की भी धर पकड़ की कार्यवाही जारी रहेगी। पुलिस की मानें तो गांजा तस्कर ये गांजे की खेप गांजा ओडिशा के बलांगीर क्षेत्र से मध्यप्रदेश के राजेंद्रग्राम की ओर ले जाया जा रहा था। वहीं वर्तमान कार्यवाही मिलाकर लगभग एक माह में जिले की पुलिस ने तीन मामलों में लगभग 485 किलो गांजा जिसका बाजार मूल्य लगभग एक करोड़ है वहीं पांच चारपहिया वाहन जिनकी बाजार कीमत लगभग 60 लाख को बरामद किया गया है वहीं फाइनेंशियल ट्रेल को ट्रेस करते हुए दो दर्जन खाते होल्ड करवाएं हैं। तो वहीं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में मध्यप्रदेश के 7 और छत्तीसगढ़ के 4 कुल 11 व्यक्तियों पर कार्यवाही की गई है। साथ ही पुलिस ने सभी मामलों में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20बी और 29 के तहत कार्यवाही की गई है। इसके अलावा पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।।इस कार्यवाही में पुलिस ने रामप्रसाद यादव पिता दसुवा यादव उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम ताराडांड थाना अनूपपुर जिला अनूपपुर मध्यप्रदेश, सोनू पांडे पिता स्व विशेष पांडे उम्र 30 वर्ष खास थाना अनूपपुर जिला अनूपपुर मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया है। वही पुलिस ने कार्यवाही में आरोपियों से गांजा 2.2 क्विंटल मूल्य लगभग 41 लाख रूपए का गांजा, अनुमानित मूल्य 10 लाख एक्सएल 6 कार, तीन नग मोबाइल, नगदी रकम 1500 रुपए नगद राशि, सब कुल लगभग 51 लाख रुपए की कार्यवाही किया है।।पुलिस ने इस मामले में दो अंतरराज्यीय तस्करो से एक्सएल 6 कार और 220 किलो गांजा बरामद।।साथ ही मामले में आगे की कार्यवाही में जुट गई है।