बलौदाबाजार जिले के गिधपुरी थाना क्षेत्र के जुनवानी गांव के पास सोमवार सबुह एक महिला की खून से लतपथ लाश मिली थी. पुलिस ने मामले की जांच में पाया कि महिला के पति ने ही उसकी हत्या की है.
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतिका रील वीडियो बनाती थी, जो उसके पति को आपत्ति थी. इसके अलावा हत्यारे पति को अपनी पत्नी के चरित्र पर भी शक था. अपने शक के वजह से ही उसने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृत महिला का नाम ज्योति रात्रे (29 वर्ष) तेलासी गांव की निवासी थी. उसके आरोपी पति धीरज रात्रे पति ने आज अपनी पत्नी को मायके ले जाने के बहाने उसे घर से दूर ले गया और हत्या की वारदात को अंजाम दिया.
आरोपी धीरज ने मृतिका को मोटरसाइकिल पर बैठाकर तेलासी से बलौदाबाजार ले जा रहा था. इसी बीच उसने गिधपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम जुनवानी के पत्थर खदान के समीप कैंची और हथौड़ा मारकर लहुलुहान कर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. वहीं शव मिलने के बाद से जांच में जुटी पुलिस ने छानबिन के बाद हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई.