शादी से पहले इंडियन आइडल की अरुणिता प्रेग्नेंट, चौंकाने वाली खबर, सामने आई फोटो

इंडियन आइडल से घर-घर छाने वाली अरुणिता कांजीलाल अपने सुरीले गानों की वजह से जानी जाती हैं। अरुणिता अपने करियर में इस वक्त काफी अच्छा कर रही हैं लेकिन इस बीच सिंगर को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है।

इंडियन आइडल 12 में अपने हुनर से सबको प्रभावित करने वाली अरुणिता की नजदीकियां अपने को-कंटेस्टेंटे पवनदीप राजन के साथ काफी बढ़ी थीं। दोनों को अक्सर साथ में बैठे हुए और कई बार डुएट गाने गाते हुए देखा गया। यहां तक कि पवन ने भी कई बार इजहार किया कि उन्हें अरुणिता अच्छी लगती हैं क्योंकि वो बहुत अच्छा गाना गाती हैं।

अरुणिता और पवनदीप इंडियन आइडल 12 के नामी कपल हुआ करते थे और सिंगिंग रिएलिटी शो खत्म होने के बाद भी उनकी दोस्ती नहीं टूटी और ये दोस्ती आज भी बरकरार है। लेकिन इस बीच अरुणिता की कुछ फोटोज सामने आ रही हैं, जिसे देखने के बाद उनके फैंस काफी हैरान हो रहे हैं।

See also  धर्मेंद्र घर लौटे, हेमा मालिनी बोलीं — बच्चों की नींद उड़ गई, सनी देओल ने मीडिया पर जताया गुस्सा

दरअसल, अरुणिता की प्रेग्नेंसी फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। कई पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि अरुणिता शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई हैं और उनका बेबी बंप सात महीने का हो गया है। यही नहीं अरुणिता और पवनदीप की साथ में फोटोज दिखाई जा रही हैं। लेकिन क्या आप इन फोटोज की असलियत जानते है?

Arunita Kanjilal की प्रेग्नेंसी फोटोज का सच आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि ये पूरी जानकारी फेक है कि अरुणिता प्रेग्नेंट हैं। सिंगर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और वो आए दिन अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं और हालिया शेयर फोटोज में कहीं भी उनका बेबी बंप नहीं दिखा।

डीपफेक फोटोज और वीडियोज का चलन बढ़ता ही जा रहा है। कई नामी सेलेब्स का नाम इसमें आ चुका है। आलिया भट्ट से लेकर रश्मिका मंदाना तक डीपफेक का शिकार हो चुकी हैं लेकिन अब ऐसा ही कुछ ‘इंडियन आइडल 12’ की अरुणिता कांजीलाल के साथ भी हुआ है। डीपफेक का शिकार होने वाली हालिया सेलिब्रिटी अरुणिता कांजीलाल हैं। सिंगर की प्रेग्नेंसी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। अरुणिता के फॉलोअर्स ने सोचा कि वह प्रेग्नेंसी के सातवें महीने में हैं लेकिन यह सच नहीं है। अरुणिता की प्रेग्नेंसी को लेकर फैलाई जा रही तस्वीरें फर्जी हैं।

See also  एक्शन, रोमांस और टक्कर: ऋतिक और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 का दमदार ट्रेलर रिलीज

Arunita Kanjila की टीम ने अब अपनी चुप्पी तोड़ी है और अपने बयान में इन दावों का जवाब दिया है। अरुणिता की टीम ने टाइम्स नाउ को बताया कि तस्वीरें पूरी तरह से मनगढ़ंत हैं। उन्होंने पुष्टि की कि सिंगर प्रेग्नेंट नहीं हैं और ये बातें महज अफवाह हैं।

अरुणिता की डीपफेक फोटो

टीम ने कहा, ‘हम ऑनलाइन प्रसारित होने वाली झूठी फोटोज और अफवाहों के बारे में जानते हैं। यह शर्म की बात है कि लोग अरुणिता के बारे में ऐसी बेबुनियाद बातें फैला रहे हैं। ये तस्वीरें असली नहीं हैं और इनका उनसे कोई संबंध नहीं है। हम फैंस और मीडिया से उनकी गोपनीयता का सम्मान करने और भ्रामक जानकारी फैलाने से बचने का अनुरोध करते हैं।’

अमनदीप के साथ शादी की फोटोज

जब सिंगर के रिएक्शन के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि अरुणिता हमेशा एक निजी तरह की इंसान रही हैं और अपनी लाइफ को लोगों की नजरों से दूर रखना पसंद करती हैं। इससे पहले उनकी फोटोज पवनदीप के साथ वायरल हुई थीं, जिनमें उनकी शादी की फोटोज दिख रही हैं। भले ही दोनों ने हमेशा कहा है कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं, उनकी नकली शादी की तस्वीरें अक्सर इंटरनेट पर घूमती रहती हैं।

See also  कपिल शर्मा का बड़ा खुलासा: ‘धुरंधर’ की वजह से नहीं चली ‘किस किसको प्यार करूं 2’, जनवरी में होगी री-रिलीज