छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिला में एक महिला ने एक एएसआई पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। साथ ही 2 बार गर्भपात करने का भी आरोप एएसआई पर लगाया है। महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी एएसआई के खिलाफ धारा 376(2)(n) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामला अकलतरा थाना क्षेत्र की है।
पीड़ित महिला ने पुलिस को दिए लिखित आवेदन में बताया कि बिलासपुर जिला के ग्राम दलदली थाना मस्तूरी निवासी एएसआई बलवंत धृतलहरे पिता एफएस धृतलहरे ने शादी करने का झांसा देकर लगातार दैहिक शोषण किया गया। इस दौरान वह 2 बार गर्भवती भी हुई, लेकिन बलवंत ने दवाई खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया। जिसके वाद उसे घर से निकाल दिया है| फिर जो करना है कर लो की धमकी दिया जा रहा है। काफी दिनों तक परेशान होने के बाद महिला ने इसकी शिकायत थाने में की है इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी पूर्व में कोरबा निवासी एक अधिवक्ता के साथ हुई थी लेकिन उससे आपसी मतभेद की वजह से अपने पति से वह अलग मायके में रह रही थी। इसी बीच 11 अगस्त 2023 को एएसआई बलवंत अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ पीड़िता के घर आया और शादी का प्रस्ताव रखा। जिस पर पीड़िता के द्वारा बताया गया कि उसके तलाक का मामला अभी न्यायालय में लंबित है। जिस पर बलवंत ने कहा कि मैं जांजगीर सिटी कोतवाली में पदस्थ हूं और सभी मामले को निपटवा दूंगा। इस दौरान उसने परिजनों के सामने भरोसा दिलाया कि उसे अपनी पत्नी के रूप में रखूंगा। परिजन उनकी बातों पर आ गए और 4 सितंबर 2023 को परिजनों के साथ गिरोदपुरी पहुंचे | जहां उन्होंने विधिवत विवाह संपन्न कराया।
इसके बाद से पीड़ित एएसआई बलवंत के साथ उसके सरकारी निवास अकलतरा में ही रह रही थी। इस दौरान पीड़िता दो बार गर्भवती हो गई जिसे वह दवाई खिलाकर गर्भपात करा दिया। इस बीच पीड़िता के साथ आरोपी द्वारा मारपीट करते हुए घर से बाहर निकाल दिया| जिस पर उनके मौसा गंगा प्नसाद, सुकवा व नरेंद्र धृतलहरे द्वारा समझाइए दी गई। लेकिन उसके व्यवहार में किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ और लगातार प्रताड़ित करना जारी रहा। 30 मई 2024 में आरोपी बलवंत और उसके पुत्र हिमांशु द्वारा मारपीट करते हुए उसे घर से बाहर निकाल दिया। तब से पीडिता अपने मायके में रह रही है। इस दौरान कई बार पीड़िता द्वारा आरोपी को फोन करती रही किंतु आरोपी द्वारा जान से मारने की धमकी और पुलिस होने का धौंस दिखाया जाता रहा था ।
इस बीच 2 अगस्त 2024 को पीड़िता के पूर्व पति से तलाक हो गया। 11 अगस्त 2024 को पीड़िता अपने परिजनों के साथ अकलतरा आरोपी के निवास पर गई। जहां पर आरोपी द्वारा पीडिता के साथ मारपीट किया गया साथ ही उसके पुत्र ने पहचान से इनकार करते हुए उन्हें भगा दिया और दरवाजा बंद कर दिया। पीड़ित व उनके परिवार के लोग काफी समय तक वहां पर खड़े रहे लेकिन उन्होंने अपने घर का दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद भी वापस अपने मायके आ गए। इस दौरान लगातार महिला को आरोपी द्वारा धमकी भी दी गई।
पीड़िता ने बताया कि काफी लंबे समय के संघर्ष के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इस मामले को लेकर कई बार पुलिस अधिकारियों से भी मुलाकात कर अपनी समस्या सामने रखी थी | लेकिन बात नहीं बनी| आखिरकार अकलतरा थाना में मामला दर्ज किया है | किंतु अभी तक गिरफ्तारी नहीं की गई है। जबकि आरोपी थाना परिसर में ही कई बार देखा गया है।