Friday, November 22, 2024
spot_img

राजस्थान-केकड़ी में चलती लाइन से डीपी और बिजली के तार चोरी, डिस्कॉम की नींद हराम

केकड़ी.

केकड़ी जिले के भिनाय उपखंड में पिछले एक महीने से डीपी चोर बिजली विभाग के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। विगत एक माह में करीब आधा दर्जन से अधिक ट्रांसफार्मर चोरी हो गए हैं। चोरी की ये वारदातें अब तक उपखंड के छह गांवों में सामने आ चुकी है। इस कारगुजारी से ग्राम कीटाप, छछून्दरा, जेतपुरा, पड़ागा, सरगांव व अर्जुनपुरा अंधेरे का शिकार हुए हैं।

डीपी चुराने वाले चोर बिजली का झटका लगने व जान के जोखिम के बावजूद चलती लाइन को काटकर ट्रांसफार्मर उतार लेते हैं और उसे खोलकर उसमें भरा तेल व अन्य महंगे सामान व धातुएं निकालकर खाली फ्रेम व खोखों को वही पटक जाते हैं। आमतौर पर बिजली सप्लाई के ये ट्रांसफार्मर ग्रामीण इलाकों में आबादी क्षेत्रों से बाहर की तरफ गांव के मुहानों या रास्तों के एक तरफ लगे होते हैं, जिससे इन्हें खोलते समय किसी को पता नहीं चलता, फिर लाइट बंद होने पर खोजबीन में चोरों की कारगुजारी सामने आती है। पिछले एक माह में अज्ञात चोर न केवल ग्राम नागोला के पास 6 किलोमीटर लंबा विद्युत तार काटकर ले गए, बल्कि ग्राम कीटाप, छछून्दरा, जेतपुरा, पड़ागा, सरगांव, अर्जुनपुरा सहित कई गांवों से सिंगल फेस व थ्री फेस के ट्रांसफार्मर भी चोरी करके ले गए। आए दिन हो रही इस चोरी से डिस्कॉम खासा परेशान है क्योंकि ऐसे गांवों में विद्युत आपूर्ति फिर से सुचारु करने के लिए नई डीपी उपलब्ध होना बहुत मुश्किल हो रहा है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles