Friday, December 13, 2024
spot_img

1 नवंबर से बदलने वाले हैं Google Pay, PhonePe, Paytm समेत सभी UPI पेमेंट प्लेटफॉर्म, यूजर्स को मिलेगा फायदा

Google Pay, PhonePe, Paytm के जरिए UPI पेमेंट करने वालों के लिए बड़ी खबर है। NPCI 1 नवंबर 2024 से UPI Lite में दो अहम बदलाव करने जा रहा है, जिसका फायदा यूजर्स को मिलेगा।

1 नवंबर से अब यूजर पहले के मुकाबले UPI Lite के जरिए ज्यादा पेमेंट कर पाएंगे। RBI ने UPI Lite की ट्रांजेक्शन लिमिट बढ़ा दी है। वहीं, UPI Lite का बैलेंस एक तय लिमिट से कम होने पर यूजर का अकाउंट अपने आप ऑटो-टॉप हो जाएगा। इससे बिना किसी रुकावट के UPI Lite के जरिए पेमेंट किया जा सकेगा।

क्या है UPI Lite?
Google Pay, PhonePe, Paytm समेत सभी UPI पेमेंट प्लेटफॉर्म UPI Lite फीचर देते हैं। UPI Lite एक डिजिटल वॉलेट है, जो बिना पिन या पासवर्ड के छोटे-मोटे ट्रांजेक्शन करने की आजादी देता है। UPI Lite वॉलेट में पैसे भरने के लिए यूजर्स को मैनुअली टॉप-अप करना पड़ता है। 1 नवंबर से नए नियम लागू होने के बाद यूजर्स का वॉलेट अपने आप टॉप-अप हो जाएगा।नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने कुछ समय पहले UPI लाइट फीचर लॉन्च किया है। इस वॉलेट में टॉप अप करने के लिए यूजर्स को 2,000 रुपये तक की लिमिट मिलती है। यूजर बिना पिन के UPI लाइट के जरिए छोटे-मोटे पेमेंट कर सकते हैं। NPCI ने 27 अगस्त 2024 को नोटिफिकेशन जारी कर UPI लाइट के लिए ऑटो-पे बैलेंस फीचर की घोषणा की थी।

ऑटो-पे बैलेंस सर्विस
UPI लाइट में ऑटो-पे बैलेंस सर्विस को एक्टिवेट करने के लिए यूजर्स को इसे 31 अक्टूबर 2024 तक इनेबल करना होगा। यूजर्स को UPI लाइट वॉलेट से जुड़े अकाउंट में मिनिमम लिमिट सेट करनी होगी। वॉलेट में मिनिमम अमाउंट होते ही यूजर के अकाउंट से वॉलेट अपने आप टॉप अप हो जाएगा। NPCI ने UPI लाइट के लिए मैक्सिमम लिमिट 2,000 रुपये तय की है। साथ ही यूजर अपने UPI लाइट वॉलेट में एक दिन में 5 से ज्यादा टॉप-अप नहीं कर पाएंगे। यदि किसी उपयोगकर्ता ने ऑटो-पे बैलेंस सुविधा का विकल्प नहीं चुना है, तो वह अपने यूपीआई लाइट वॉलेट को मैन्युअल रूप से टॉप-अप कर सकेगा।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles