छत्तीसगढ़ में लोमड़ी का आतंक, बच्चों और बुजुर्ग समेत 6 लोगों पर किया जानलेवा हमला

कोरबा

जिले में एक बार फिर लोमड़ी का आतंक देखने को मिला है। इस बार विकासखंड पाली के ग्राम बतरा और पोड़ी में लोमड़ी ने 6 लोगों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया है, जिनमें बच्चे, महिला और वृद्ध शामिल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वहीं, लोमड़ी के हमले से दोनों गांवों के ग्रामीणों में वन विभाग को लेकर काफी नाराजगी है। उनका कहना है कि विभाग उत्पाती लोमड़ी को पकड़ नहीं पा रहा है।

बता दें कि ताजा मामला गुरुवार रात का है। पोड़ी निवासी गीता बाई जंगल की ओर गई थीं, जहां उन पर अचानक लोमड़ी ने हमला कर दिया। इसी तरह अलग-अलग घटनाओं में अब तक 5 अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनमें नगराहीपारा निवासी योगेश कुमार राज (11), अंश वीर मरावी (11) और बुजुर्ग लाला राम मरावी (75) पर लोमड़ी ने हमला किया। सोनसरी में नदी किनारे राजेंद्र कुमार टेकाम (13) और रितु कुमारी (11) पर भी हमला हुआ। इस घटना से ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति नाराजगी है, जो लोमड़ी को पकड़ने में अब तक असमर्थ रहा है।

See also  CG : पेड़ से टकराई कार, जलने से शिक्षक की दर्दनाक मौत

इससे पहले लोमड़ी के हमले में 17 लोग हुए थे घायल
गौरतलब है कि इससे पहले कुछ हफ्तों से जंगल से बस्ती के नजदीक नर्सरी में लोमड़ी विचरण कर रही है, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत है। बिलासपुर, मुंगेली और कोरबा के राजीव नगर में लोमड़ी के हमलों में अब तक कुल 17 लोग घायल हो चुके हैं और अब एक बार फिर कोरबा में एक साथ 6 लोगों पर लोमड़ी के हमले का मामला सामने आया है।