Thursday, November 21, 2024
spot_img

अन्धविश्वास : चरणामृत समझकर पीने लगे AC से निकला गंदा पानी, विडियो जमकर वायरल

भारत में हर कोई भगवान को अपने-अपने तरीके से मानता है, इनमें से कुछ लोग भक्ति में इस कदर लीन हो जाते हैं कि उन्हें ये भी खयाल नहीं रहता है कि वो क्या कर रहे हैं. लड्डू गोपाल को घर पर रखने वाले लोगों में भी भगवान कृष्ण को लेकर ऐसी ही दीवानगी देखने को मिलती है. हालांकि आज हम जिस  वीडियो की बात आपसे करने जा रहे हैं, उसमें भक्त गलतफहमी में गंदा पानी पीते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो मथुरा के वृंदावन से सामने आया है, जिसमें लोग दीवार पर बनी हाथी की आकृति से निकलते पानी को चरणामृत समझकर पी रहे हैं, लेकिन असल में ये पानी कुछ और ही है.

 

चरणामृत समझकर पीने लगे लोग
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कतार में खड़े लोग दीवार पर बने हाथी के मुंह से निकलते पानी को अपनी हथेली में ले रहे हैं और इसे पी रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे अपने सिर पर भी लगा रहे हैं. इनमें से कुछ लोग तो इस पानी को कप में भरकर घर ले जाते भी दिख रहे हैं. आमतौर पर ऐसा लोग चरणामृत लेकर करते हैं. यानी पवित्र पानी को पीने के बाद लोग सिर पर अपने हाथ साफ करते हैं.

 

कहां से आ रहा है पानी?
हालांकि जिस पानी को लोग पवित्र चरणामृत समझकर पी रहे हैं, वो दरअसल एसी से निकल रहा पानी है. बांके बिहारी मंदिर में एक यूट्यूबर ने इस वीडियो को शूट किया और बाद में मंदिर प्रशासन की तरफ से भी जवाब आ गया. बताया गया कि छत से जो पानी निकलता है उसकी निकासी के लिए हाथी या फिर ऐसे ही चित्रनुमा नालियां बनाई गई हैं, जिनसे पानी रिसता है. एसी से निकलने वाला पानी भी इन्हीं के जरिए नीचे आता है. अब कुछ भक्त इसे चरणामृत समझ लेते हैं और पीने लगते हैं. उन्हें देखने के बाद पीछे खड़े लोग भी यही करते हैं.

 

फिलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. कुछ लोग इसे भक्तों की भक्ति से जोड़कर देख रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसी बहाने अंधविश्वास को लेकर निशाना भी साधते दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इसे गोमूत्र से भी जोड़ना शुरू कर दिया है. उधर कुछ लोग भक्ति और अंधभक्ति के बीच का फर्क बताने में लगे हैं. कुल मिलाकर सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है.

 

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles