दुर्ग में चाकूबाजी में 3 घायल, दोस्त ने प्राइवेट पार्ट पर किया हमला

दुर्ग

जिले में चाकूबाजी जैसी आपराधिक घटनाएं बढ़ गई है. आपसी रंजिश और शराब के नशे में हमले की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. पिछले 48 घंटे में अलग-अलग जगह चाकूबाजी और कटरबाजी की घटनाओं में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. पहली घटना में शराब पीने के बाद एक युवक ने अपने दोस्त के प्राइवेट पार्ट पर चाकू से हमला कर दिया.

वहीं दूसरी घटना में आपसी रंजीश के चलते कटरबाजी हुई और तीसरी घटना में युवक पर चार आरोपियन ने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इन घटनाओं में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं, घायलों का उपचार अस्पताल में जारी है. पुलिस इन घटनाओं में कार्रवाई कर रही है.

पहली घटना: दोस्त ने प्राइवेट पार्ट पर किया हमला
पहली घटना रविवार देर रात की है, जहां रुंगटा कॉलेज के सामने कुरूद इलाके में शराब पीने के बाद हुए विवाद में एक युवक ने अपने ही दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया. जानकारी के अनुसार, आरोपी और घायल युवक सन्नी यादव साथ बैठकर शराब पी रहे थे. किसी बात से नाराज होकर आरोपी वहां से चला गया, लेकिन कुछ देर बाद अपने साथ चार और लोगों को लेकर लौटा और सन्नी के प्राइवेट पार्ट पर चाकू से वार कर दिया. घायल सन्नी यादव, जो कि डिलीवरी ब्वॉय के रूप में काम करता है, उसे उसके दोस्तों ने सुपेला अस्पताल पहुंचाया. वहीं मामले में जामुल थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

See also  अत्याचार को रोकने आदिवासी समाज का अनिश्चितकालीन धरना, पामगढ़ पहुंचे बड़ी संख्या में लोग

दूसरी घटना: पुरानी रंजिश में कटरबाजी से एक युवक घायल
दूसरी घटना भिलाई के खुर्सीपार क्षेत्र की है, जहां सोमवार की शाम 7 बजे पुरानी रंजीश के चलते कटरबाजी की घटना हुई. तेलघानी रोड पर एक युवक को कुछ लोगों ने कटर मार कर घायल कर दिया. बताया जा रहा है कि घायल युवराज साहू और आरोपी नरसिंग के बीच पुरानी दुश्मनी थी. वहीं शाम को नरसिंह अपने साथियों के साथ युवराज के पास पहुंचा और उस पर कटर से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस घटना में युवराज को तीन से चार जगह गम्भीर चोट लगी. लहुलुहान हालत में युवराज को लोग सुपेला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया गया. इधर घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है. खुर्सीपार पुलिस थाना की टीम आरोपी की तलाश में जुट गई है.

तीसरी घटना: धारदार हथियार से हमला
तीसरी घटना सुपेला थाना क्षेत्र की है, जहां 28 वर्षीय गोकुल ढीमर पर कुछ आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया. बताया जा रहा है कि इंदिरा नगर के रहने वाले चार आरोपियों ने गोकुल पर हमला कर उसे घायल कर दिया है. घायल का इलाज सुपेला के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में चल रहा है. सुपेला पुलिस इस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है.

See also  सीएम साय के जशपुर के उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए सार्थक प्रयास, मुंबई में लगाई स्टॉल