काली माँ ने जन्म दिया गोरा बच्चा, कराना पड़ा DNA टेस्ट और सामने आया

आज के समय में विज्ञान बहुत आगे बढ़ चुका है, जो शक्ति पहले प्रकृति के हाथ में थी वह अब इंसान के हाथ में है। एक समय था जब कुछ चीजें केवल प्रकृति के हाथ में होती थीं, जैसे आपका बच्चा जन्म के बाद कैसा दिखेगा, यह आप तय नहीं कर सकते।

 

आश्चर्य की बात तो ये है कि अब ये भी हम ही तय कर सकते हैं. ऐसा ही एक मामला इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में आ गया है. जहां इंसान ने कुदरत का खेल पलट दिया है और लोग अब उसे ट्रोल कर रहे हैं.यह कहानी एलेक्स नाम की एक महिला की है, जब उसने अपने बच्चे के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट की तो लोग उससे तरह-तरह के सवाल पूछने लगे। यही वजह है कि दुनिया को दिखाने के लिए उसे अपने बच्चे का डीएनए टेस्ट करवाना पड़ा कि यह बच्चा उसका है।

See also  28 साल के लड़के को 83 साल की महिला से इश्क, फेसबुक पर हुई थी दोनों की बातचीत

 

हालांकि विज्ञान के इस चमत्कार को देखने के बाद हर कोई हैरान नजर आ रहा है. अंग्रेजी वेबसाइट द सन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, एलेक्स और रॉब नाम के एक जोड़े ने हाल ही में अपनी चौथी बेटी को जन्म दिया, तो उनके जीवन में एक अजीब समस्या आ गई।हुआ यूं कि एलेक्स का रंग सांवला है और उसका पति रॉब गोरा है। ऐसे तो उनके तीन बच्चे हो चुके हैं, लेकिन जब उन्होंने अपने चौथे बच्चे को देखा तो वह हैरान रह गईं क्योंकि चौथी बेटी का रंग दूध जैसा गोरा निकला.

 

ट्रूली नाम के एक यूट्यूब चैनल से बात करते हुए एलेक्स ने कहा कि जब लोगों ने उनकी बेटी को देखा तो उन्होंने उनके रिश्ते पर सवाल उठाना शुरू कर दिया और बच्चे की फोटो पर कमेंट करते हुए कहा, ‘उसके पास कौन आया है और बच्चे को किसने रखा है?’यूट्यूब पर बात करते हुए रॉब ने बताया कि उनकी बेटी का जन्म आईवीएफ के जरिए हुआ है, यही वजह है कि उनकी बेटी दूधिया सफेद है। हालांकि, डीएनए टेस्ट से यह साबित हो गया कि यह बच्चा उन्हीं दोनों का है। अब ऐसा नहीं है कि हर कोई उन्हें ट्रोल कर रहा है, कई लोगों ने तो उनका समर्थन भी किया है. एक यूजर ने लिखा कि लड़की अपने पिता की तरह गोरी है, लोगों को इससे क्या दिक्कत है? वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि कई लोगों के माता-पिता का रंग अलग होता है और उनके बच्चे अलग दिखते हैं, इसमें किसी को ट्रोल करने की कोई बात नहीं है.

See also  अजीब सी आवाजें आ रही थीं महिला के कान से, चेक करते ही डॉक्टर रह गया हैरान