जांजगीर में नाबालिग बालिका को भगाकर ले गया हैदराबाद, करता रहा दैहिक शोषण, सहयोगी संग आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर जिला के नवागढ़ में एक युवक अपने सहयोगी साथी के साथ एक नाबालिग बालिका को भगाकर हैदराबाद ले गया, जहाँ उसका दैहिक शोषण करता रहा, शिकायत के बाद पुलिस ने हैदराबाद से नाबालिग को आरोपी के पास से बरामद कर लिया है | पुलिस ने आरोपी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर  न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है| पुलिस ने आरोपीयो के विरूद्ध धारा 363 366, 376(2) (N) 34 भादवि. के तहत कार्यवाही कर रही है |

 

इसे भी पढ़े :-PhonePe : फोनपे ऐप से बिना 1 रुपए लगाए रोज कमाएं हजार रुपए, जाने कैसे

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी के द्वारा नवागढ़ में    रिपोर्ट दर्ज कराया था की  उसकी नाबालिक बालिका को आरोपी मनोज सूर्यवंशी और उनके साथी निखिल सूर्यवंशी के द्वारा बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गये है कि रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध दिनांक 18.06.2024 को थाना नवागढ़ में अपराध क्रमांक 233/24 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

See also  जोंधरा एक्सीडेंट में घायल 2 बच्चों की भी हुई मौत, मरने वालों की संख्या हुई 3, चौथे की स्थिति अभी भी गंभीर 

 

इसे भी पढ़े :-PM Mudra Loan Yojana 2024 :व्यापार शुरू करेने सरकार देगी पैसे, 10 लाख तक के लोन, जाने कैसे

 

नाबालिक बालिका पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए अपहृत बालिका का लगातार पता तलाश की जा रही थी इसी क्रम में मुखबिर सूचना मिला कि अपहृत बालिका आरोपी मनोज सूर्यवंशी के साथ हैदराबाद में है की सूचना के आधार पर पता तलाश हेतु नवागढ़ पुलिस द्वारा हैदराबाद गया जो अपहृता  को आरोपी के कब्जे से  बरामद किया जाकर अपहृता का महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया जो बताई कि आरोपी मनोज सूर्यवंशी द्वारा अपने साथी निखिल के मोटर सायकल में उसके सहयोग से शादी का झांसा देकर भाग ले जाना एवं आरोपी मनोज सूर्यवंशी द्वारा दैहिक शोषण करना बताई। प्रकरण में विवेचना दौरान विरुद्ध धारा 366,376(2)(N), 34 भादवि जोड़ी गई है।

 

इसे भी पढ़े :- Google Pey से हर महीने ₹60000 कमा रहे लोग, जानो सम्पूर्ण जानकारी

See also  CG : विवाद के बाद पत्नी की हत्या कर शव को खेत में दफनाया, फिर पहुंचा थाना, किया आत्मसमर्पण

 

विवेचना दौरान आरोपी (01) मनोज सूर्यवंशी (02) निखिल सूर्यवंशी दोनो निवासी सरखो के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार किया जाकर आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को बरामद कर दिनांक 19.11.24 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

समधन को लेकर फरार हुआ पिता, कुछ दिन पहले तय हुआ था बेटा-बेटी का रिश्ता, महिला के 7 और पुरुष के है 10 बच्चे