फिर कोटा से आई बुरी खबर, 16 साल के JEE छात्र ने 6वीं म‍ंजिल से कूदकर दी जान

कोटा

कोचिंग हब कोटा में सुसाइड (Kota Suicide) के मामले नहीं थम रहे. अब फिर से एक ऐसी ही खबर दोबारा सामने आई है. यहां जेईई स्टूडेंट (JEE Student Jump From Balcony) ने हॉस्टल की छठी मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया. छात्र मध्य प्रदेश के अनूपपुर का रहने वाला था. घटना शनिवार अल सुबह तीन बजे ओल्ड राजीव गांधी नगर इलाके की है. छात्र ने पहले बालकनी में लगे नेट को काटा. फिर 70 फीट की ऊंचाई से छलांग लगा दी.

जैसे ही छात्र गिरा तो जो से आवाज आई. आवाज सुन हॉस्टल प्रबंधन के साथ-साथ अन्य छात्र भी जाग गए. देखा कि छात्र औंधे मुंह फर्श पर गिरा हुआ है. उसके शरीर से काफी सारा खून बह रहा था. घटना के तुरंत बाद स्टूडेंट को हॉस्टल संचालक निजी हॉस्पिटल लेकर गए. लेकिन छात्र की तब तक मौत हो चुकी थी. इसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची.

See also  राजस्थान-झुंझुनूं में युवक का दिनदहाड़े अपहरण, पुलिस ने कार सवार बदमाशों से दो घंटे में छुड़ाया

मामले में क्या बोले डीएसपी?

मामले में डीएसपी योगेश शर्मा ने बताया- 18 साल के छात्र विवेक कुमार पुत्र इंद्रदेव कुमार ने सुसाइड किया है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उसके साथियों और हॉस्टल संचालक से पूछताछ की जा रही है. घटनास्थल से सारे साक्ष्य एकत्रित कर लिए गए हैं.

इसी साल अप्रैल में कोटा आया था विवेक

पुलिस ने शनिवार सुबह हॉस्टल में स्टूडेंट के कमरे की तलाशी ली है. पेरेंट्स को भी घटना की जानकारी दे दी गई है. वे लोग कोटा के लिए निकल गए हैं. छात्र इसी साल अप्रैल में मध्य प्रदेश से कोटा आया था. परिवार वालों ने जब से बेटे की मौत की खबर सुनी है, वे सदमे में हैं. उन्हें कुछ भी समझ नहीं आ रहा कि आखिर उनके बेटे ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया? फिलहाल मामने में जांच जारी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने का इंतजार है.

See also  पाकिस्तान परस्त और स्थानीय आतंकवादियों ने अब जम्मू के उन इलाकों को निशाना बनाना शुरू किया, बड़ा नुकसान