छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक रेप पीड़िता ने शनिवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के काफिले के सामने बैठकर जोरदार प्रदर्शन किया. घटना तब हुई जब मुख्यमंत्री रावत नाच महोत्सव में शामिल होने बिलासपुर पहुंचे थे. पीड़िता ने मुख्यमंत्री की गाड़ी रोकते हुए पुलिस और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया और न्याय की गुहार लगाई.
इसे भी पढ़े :-छत्तीसगढ़-नगरीय क्षेत्रों में आवासहीनों को फ्री में मिलेगा पट्टा, 30 साल तक शासकीय भूमि पर रह सकेंगे
रेप के बाद फिर हमले का आरोप
बिलासपुर के मंगला क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि उसके साथ पहले दुष्कर्म हुआ था और आरोपी को जेल भेजा गया था. लेकिन जेल से रिहा होने के बाद आरोपी और उसकी पत्नी ने उसके घर में घुसकर न सिर्फ बेरहमी से उसकी पिटाई की, बल्कि उसके छोटे बच्चों के साथ अमानवीय और अश्लील हरकतें भी की.
इसे भी पढ़े :-छत्तीसगढ़-कांकेर में रेलवे ट्रैक पर बाइक चलाना पड़ा महंगा, ट्रेन की ठोकर से तीन लोग नदी में गिरे
पुलिस पर गंभीर आरोप
पीड़िता का कहना है कि उसने इस घटना की शिकायत लेकर कई बार पुलिस का रुख किया, लेकिन पुलिस ने न तो एफआईआर दर्ज की और न ही कोई कार्रवाई की. मजबूर होकर उसने कलेक्टर कार्यालय का रुख किया. कलेक्टर कार्यालय में गुहार लगाने के बाद पुलिस ने मामला तो दर्ज किया, लेकिन अब तक किसी ठोस कार्रवाई की शुरुआत नहीं हुई है.
छत्तीसगढ़-राजनांदगांव में 2 प्रेमियों में खूनी संघर्ष, वो मेरी है कहकर युवक की कर दी हत्या
काफिला रोका, न्याय की मांग
आक्रोशित महिला ने मुख्यमंत्री के काफिले को करीब 15 मिनट तक रोके रखा और न्याय की मांग की. इस दौरान उसने अपनी चोटों और पिटाई के निशान का वीडियो भी दिखाया, जो उसकी आपबीती की पुष्टि करता है. महिला ने आरोप लगाया कि पुलिस उसकी शिकायत को गंभीरता से नहीं ले रही है और आरोपी खुलेआम घूम रहा है, जिससे उसे और उसके बच्चों को जान का खतरा है.
बिलासपुर में रेप पीड़िता ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के काफिले के सामने बैठकर जोरदार प्रदर्शन किया. महिला ने अपनी आपबीती सुनाते हुए पुलिस और प्रशासन पर कार्रवाई में लापरवाही का आरोप लगाया है. #Chhattisgarh #Bilaspur pic.twitter.com/fmcXo8XtTt
— 𝐒𝐮𝐫𝐲𝐚 𝐏𝐫𝐚𝐤𝐚𝐬𝐡 𝐒𝐮𝐫𝐲𝐚𝐤𝐚𝐧𝐭 (@SPsuryakant) November 25, 2024