जांजगीर जिला चिकित्सालय में पुनः प्रारंभ हुई निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन की सुविधा, जाने कब-कब होगा ऑपरेशन

0

जांजगीर-चांपा कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशन एवं एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. स्वाति वंदना सिसोदिया मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय जांजगीर पुनः निःशुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन की सुविधा प्रारंभ कर दी गई है।

 

मशरूम की खेती, लागत से कई गुना ज्यादा मिल जाता है मुनाफा, कम जगह और कम समय के साथ ही अच्छी कमाई का जरिया

 

सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. दीपक जायसवाल ने बताया कि जिला चिकित्सालय जांजगीर में मोतियाबिन्द से पीडित मरीजो के उपचार एवं अन्य नेत्र से पीड़ितो को राहत देने के लिए आज मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी जिला सक्ती डॉ. कृपाल सिंह के सहयोग से जिला सक्ती से डॉ. शिवांगी रंजनी, नेत्र रोग विशेषज्ञ के द्वारा 04 मरीजो का सफलतापूर्वक ऑपरेशन करते हुए सुविधा प्रारंभ कर दी गयी है। जिले के विभिन्न विकासखण्डों से चिन्हांकित किये गये मरीजों को ऑपरेशन हेतु भेजने के लिए विकासखण्डवार समय निर्धारित किया गया है।

 

बैंक खाते में नहीं है पैसे, तो भी नहीं लगेगा शुल्क, जाने क्या कहता है आरबीआई 

 

जिला चिकित्सालय जांजगीर में मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु नेत्र सहायक अधिकारी श्री पी.पी.राठौर-9691180141 एवं श्री थनेश साहू -9098855814 पर संपर्क कर सकते है। मोतियाबिन्द के ऑपरेशन के सफल संचालन हेतु डॉक्टर के साथ स्टॉफ की ड्युटी भी लगाई गयी है ताकि संबंधित मरीज को किसी भी प्रकार का समस्या का सामना करना ना पड़े। सिविल सर्जन डॉ. दीपक जायसवाल एवं अधत्व नियंत्रण कार्यक्रम नोडल अधिकारी डॉ. संदीप साहू के द्वारा जानकारी दिया गया कि जिला सक्ती से नेत्र रोग विशेषज्ञ के उपलब्ध होने से जिले के लोगो को प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को मेडिकल बोर्ड के साथ-साथ मोतियाबिंद ऑपरेशन की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

 

नौकरी नहीं फिर भी चाहिए होम लोन, तो ये खबर आप के लिए, जाने कैसे बैंक देगी आपको लोन