एलआईसी की 60 माह की 1 हजार प्रति माह वाली पॉलिसी, अच्छा रिटर्न और फायदा भी ज्यादा

0
187
LIC योजना

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) वर्षों से करोड़ों परिवारों के लिए वित्तीय सुरक्षा के बहुत सारे बीमा सुविधाएँ लाता रहा है। अगर आप प्रति माह 1000 रुपये निवेश करके 5 साल की पॉलिसी लेना चाहते हैं, तो एलआईसी की कई पॉलिसियाँ उपलब्ध हैं जो आपकी आवश्यकताओं को पूरा कर सकती हैं। इस पोस्ट में हमने बताया है कि एलआईसी 1000 प्रति माह पॉलिसी 5 साल के लिए लेते हैं तो क्या क्या फायदे मिलेंगे –

एलआईसी 1000 प्रति माह पॉलिसी 5 साल के लिए

LIC कंपनी में बीमा के साथ साथ, निवेश किये गए पैसे पर जादा रिटर्न पाने के लिए एलआईसी मनी प्लस पालिसी में 1000 रुपये प्रतिमाह जमा करने का विकल्प काफी अच्छा है। इसमें पालिसी लेने का न्यूनतम समय 5 साल भी है। यह पालिसी लेने पर आपको निम्नलिखित लाभ होंगे –

  • इसमें जीवन बीमा के साथ निवेश की गयी धन राशि पर अच्छा रिटर्न भी मिलने की गारंटी होती है।
  • इसमें पालिसी धारक की मौत होने पर बीमा राशि या कुल फण्ड की राशि में जो ज्यादा होगा उसका भुगतान कंपनी करती है।
  • अगर इस जीवन बीमा पालिसीके  ख़त्म होने तक व्यक्ति जीवित रहता है, तो जमा मूल्य के समतुल्य राशि का भुगतान मिलता है।
  • प्लान के साथ, आप मेडिकल या एक्सीडेंटल राइडर ले सकते हैं, जिसका लाभ भी प्लान के साथ कुछ चार्ज लेकर, कंपनी कवर प्रदान करती है।
  • आप अपने जमा पैसे को इन चार तरह के निवेश ऑप्शन में डाल सकते हैं –  बॉन्डफंड, सुरक्षितनिधि, बैलेंस्डफंड, ग्रोथफंड। ये विकल्प जोखिम के अनुसार तय होते हैं।

Google Pey से हर महीने ₹60000 कमा रहे लोग, जानो सम्पूर्ण जानकारी