प्रशिक्षण भी पैसा भी, बिना गारंटी के लोन, जाने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना क्या कहती है

0
180

PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana: केंद्र सरकार कई सारी योजनाओं का संचालन करती है। जहां महिलाओं से लेकर किसानों तक के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं। ऐसे में अगर आप भी किसी योजना के लिए पात्र हैं तो आप आवेदन कर सकते हैं। जैसे, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना जिसे भारत सरकार ने पिछले साल सितंबर माह में शुरू किया। इस योजना के अंतर्गत कई तरह के आर्थिक लाभ देने का प्रावधान है। इसलिए अगर आप भी इस योजना के लिए पात्र हैं तो आप आवेदन करके लाभ ले सकते हैं। तो चलिए जानते हैं पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए कौन लोग पात्र हैं।

 

इसे भी पढ़े :-स्त्री शक्ति योजना, SBI महिलओं को बिजनेस करने दे रही 25 लाख रुपए तक का लोन

 

पहले मिलने वाले लाभों के बारे में जान लें:-
  • अगर आप पीएम विश्वकर्मा योजना से जुड़ते हैं तो आपको 15 हजार रुपये टूलकिट खरीदने के लिए दिए जाते हैं
  • कुछ दिनों की ट्रेनिंग भी दी जाती है और प्रशिक्षण चलने तक आपको रोजाना 500 रुपये भी दिए जाते हैं
  • इसमें लाभार्थियों को इसेंटिव देने का भी प्रावधान है
  • पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत सस्ती ब्याज दर पर और बिना गारंटी के लोन देने का भी प्रावधान है
  • आपको पहले एक लाख रुपये का लोन कुछ महीने के लिए दिया जाता है और जब आप इसे चुका देते हैं, तो इसके बाद आपको अतिरिक्त दो लाख रुपये का लोन दिया जाता है।

 

इसे भी पढ़े :-सिर्फ आधार से 2 लाख का लोन का मस्त जुगाड़, बिना बैंक जाये, फास्टेस्ट लोन अप्रूवल

 

कौन लोग योजना से जुड़ने के लिए पात्र हैं:-
  • जो मालाकार हैं
  • टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाले
  • जो राजमिस्त्री है
  • अगर आप सुनार हैं
  • गुड़िया और खिलौना निर्माता
  • फिशिंग नेट निर्माता
  • अगर आप मूर्तिकार हैं
  • पत्थर तोड़ने वाले
  • धोबी और दर्जी
  • जो नाव निर्माता हैं
  • मोची/जूता बनाने वाले कारीगर
  • जो नाई यानी बाल काटने वाले
  • जो लोग पत्थर तराशने वाले हैं
  • जो लोग लोहार का काम करते हैं
  • जो ताला बनाने वाले हैं
  • जो अस्त्रकार हैं
  • हथौड़ा और टूलकिट निर्माता।

 

इस संबंध में और जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लीक करें

 

राशनकार्ड की ई-केवाईसी की तारीख बढ़ाकर 31 दिसंबर हुई, अपात्रों की छंटनी के लिए की जा रही केवाईसी