5 माह के गर्भवती बहू के पेट में कूदती रही सास, लोग देखते रहे तमाशा, सामने आया रूह कापा देने वाला विडियो

0
149

रायगढ़। जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार करने का एक मामला प्रकाश में आया है। जहां ससुराल वालों ने अमानवीय हरकत करते हुए गर्भवती बहू से मारपीट की। इतना से भी मन नहीं भरा तो सास ने गर्भवती बहू के पेट पर कुदती हुई नजर आ रही है। इस घिनौने वारदात का वीडियो को देखने के बाद आपकी रूह कांप जाएगी। इतना ससुराल वालों ने पीड़िता के माता-पिता से भी मारपीट किए है।

 

इसे भी पढ़े :-पोस्ट ऑफिस में खाता है तो सावधान हो जाएं!, आपका अकाउंट हो सकता है खाली! जानें कैसे बचें

 

बता दें कि पीड़िता अनुषा गुप्ता और आर्मी का जवान मधुसुदन गुप्ता ने कुछ समय पहले ही आर्य समाज बिलासपुर में शादी की थी। अनुषा रायपुर के एक निजी अस्पताल में आया बाई का काम करती थी। बताया जाता है कि 6 जनवरी की रात 10 बजे अनुषा गुप्ता ने अपनी मां को फोन करके बताया कि वो अपने पति के साथ ट्रेन से वापस घर जा रही थी, तभी रास्ते में मधुसुदन गुप्ता बाथरुम जाने की बात कहकर अचानक चलती ट्रेन से गायब हो गया। जब ट्रेन के बिलासपुर पहुंचने पर भी वापस नही लौटा, तो पीड़िता ने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी।

 

इसे भी पढ़े :-स्त्री शक्ति योजना, SBI महिलओं को बिजनेस करने दे रही 25 लाख रुपए तक का लोन

 

अनुषा के परिजन उसे लेकर ग्राम टेंण्डा नावापारा लेकर आ गए। अगले दिन अनुषा अपने माता-पिता के साथ पति मधुसुदन के ग्राम टिनमिनी पहुंची। जहां मधुसुदन के बारे में पूछताछ करने पर अनुषा और उसके परिवार वालों के अभद्रता की गई। मधुसुदन के मां-बाप, मामा और अन्य लोगों ने मधुसुदन को कहा छुपा दिये हो कहकर गाली गलौज की और अमानवीय कृत्य किया। इस दौरान तीनों को चोटें आई। घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं शिकायत के बाद पुसौर पुलिस ने इस मामले में धारा 115, 296, 3(5) 351 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here