इस समय देश में डिजिटल लेन-देन का चलन काफी आम हो गया है जिसके चलते लोग अब कैश रखना भी कम कर दिए है. आधार किसी भी भारतीय नागरिक के प्रमुख दस्तावेज में से एक है. लेकिन क्या आपको पता है देश में एक ऐसा पेमेंट मोड है जिसमें आप अपने आधार का उपयोग करके पेमेंट कर सकते है. चलिये आज हम इस नए पेमेंट मोड के बारें में विस्तार से जानते है.
AEPS RBI Guidelines : आधार AEPS के माध्यम से पैसा निकालने से पहले ध्यान दें, सामान्यतः AEPS सर्विस का उपयोग करने से रकम फ़सने की संभावना बहुत कम होती है लेकिन फिर भी तकनीकी कारणों से आधार के माध्यम से पैसा निकालने पर अगर रकम ग्राहक के खाते से कट जाता है पर सेवा प्रदाता के खाते में नहीं पहुँचता है। तो वह रकम ग्राहक के खाते मे ही 5 – 7 दिनों के भीतर वापस हो जाती है। इसके लिए सेवाप्रदाता की जिम्मेदारी नहीं बनती है। रकम कटने की दशा में पासबुक का फोटोकॉपी और Transaction ID लेकर अपने बैंक मैनेजर से शिकायत ग्राहक को खुद करना होगा, और इसका एक कॉपी CSP ऑपरेटर को भी देना होगा। ग्राहक उपरोक्त सेवा शर्तो को समझने के बाद ही अपने विवेक से AEPS का इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़े :- महिलाओं को सरकार दे रही 5 लाख का लोन, वो भी बिना किसी ब्याज के, जाने कैसे मिलेगा फायदा
RBI Guidelines for AEPS
वित्तीय संबंधित सभी नीतिया RBI बनाती है, वैसे ही AEPS से सम्बंधित नीतिया भी रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ही बनाती हैं। यह नीतियाँ सुव्यवस्था रखने के लिए अहम् भूमिका निभाते है। ऐसे शाषन/प्रशाषन द्वारा बनाये गए नीतियों का पालन सभी को करना होता है।
AEPS की सहायता से Aadhar Payment करते वक्त कभी – कभी ग्राहक के बैंक अकाउंट से पैसे कट जाते और ट्रांसक्शन फ़ैल हो जाता है। ऐसी स्थिति में रिटेलर को क्या करना चाहिए, इसके सम्बंधित यह guideline (दिशानिर्देश) बनायीं गयी है।
Aeps Service: इस समय देश में डिजिटल लेन-देन का चलन काफी आम हो गया है जिसके चलते लोग अब कैश रखना भी कम कर दिए है. पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया का सपना अब काफी हद तक मूर्त रूप ले रहा है. इसी कड़ी में हम आधार (Aadhaar Card) से पेमेंट के एक नए तरीके के बारें में बताने जा रहे है.
आधार किसी भी भारतीय नागरिक के प्रमुख दस्तावेज में से एक है. लेकिन क्या आपको पता है देश में एक ऐसा पेमेंट मोड है जिसमें आप अपने आधार का उपयोग करके पेमेंट कर सकते है. चलिये आज हम इस नए पेमेंट मोड के बारें में विस्तार से जानते है.
आपको बता दें कि आधार आधारित एक पेमेंट सिस्टम आज-कल काफी चलन में है जिसका नाम Aadhaar Enabled Payment System (AEPS) है. जिसके माध्यम से आप अपने आधार से किसी को भी पेमेंट कर सकते है.
इसे भी पढ़े :-7 दिन से 1 साल तक की FD पर मिल सकता है मोटा रिटर्न, देखिए कितनी है ब्याज दर
क्या है AEPS सुविधा:
AEPS एक आधार आधारित पेमेंट मोड है जिसके तहत आप अपने वैलिड आधार नंबर के माध्यम से किसी को भी पेमेंट कर सकते है. AEPS एक बैंकिंग ओरिएंटेड फ्रेमवर्क जिसे एनपीसीआई (NPCI) द्वारा तैयार किया गया है. इसके माध्यम से आप आधार ऑथेंटिकेशन के जरिये पेमेंट कर सकते है.
आधार से पेमेंट के लिए क्या है जरुरी:
आपको बताते चले कि इस सुविधा का लाभ केवल वही लोग उठा सकते है जिनका आधार कार्ड उनके बैंक अकाउंट से लिंक होगा. यदि आपका आधार आपके बैंक अकाउंट से लिंक नहीं है तो आप इस सुविधा का उपयोग नहीं कर पाएंगे इसके लिए सबसे पहले आपको अपने आधार को अपने बैंक अकाउंट से लिंक करना होगा.
साथ ही आपको यह भी बता दें कि केवल वैलिड आधार कार्ड होल्डर ही अपने अकाउंट को अपने आधार से जोड़ सकते है और AEPS सुविधा का लाभ उठा सकते है. इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करना होगा कि आपका आधार आपके मोबाइल नंबर से भी जुड़ा हुआ हो.
इसे भी पढ़े :-Paidwork एप्लीकेशन, घर बैठे मोबाइल से कमाएं हर दिन पैसे, देखें पूरा डिटेल
एईपीएस से इन सेवाओं का उठा सकते है लाभ:
एईपीएस एक बैंक-आधारित मॉडल पेमेंट मॉडल है जो आधार वेलिडेशन के साथ पेमेंट की सुविधा प्रदान करता है इसके तहत आप कई तरह के डिजिटल पेमेंट कर सकते है जैसे-
- बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट (बीसी)
- पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल)
- माइक्रो एटीएम
- बैलेंस इंक्वायरी
- पेमेंट ट्रांजेक्शन (C2B, C2G पेमेंट)
- कैश निकासी
- कैश डिपॉजिट
- फंड ट्रांसफर
इस सर्विस के लिए क्या है जरुरी डॉक्यूमेंट:
इस सुविधा को शुरू करने के लिये आपको अपने वैलिड आधार कार्ड को अपने बैंक से जोड़ना जरुरी है. इस सुविधा के लिए ये डॉक्यूमेंट है जरुरी-
- वैलिड आधार नंबर
- एक्टिव बैंक अकाउंट नंबर
- बायोमेट्रिक डिटेल्स
- ट्रांजेक्शन टाइप
डोर स्टेप बैंकिंग:
इस सुविधा का लाभ आप घर बैठे ही उठा सकते है. इस सुविधा के लिए आपको कार्ड या पिन पासवर्ड को याद रखने की जरुरत नहीं रहती है. आप केवल बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के जरिये आप घर बैठे पेमेंट कर सकते है. यह सुविधा डिजिटल फ्रॉड के नजरिये से भी सुरक्षित है.
इसे भी पढ़े :- स्कॉलरशिप आया की नहीं, घर बैठे मोबाइल से चेक करें, जाने कैसे
बैंक account को आधार से कैसे जोड़े?
यदि आपका आधार आपके बैंक अकाउंट से नहीं जुड़ा है तो उसको बैंक से जोड़ने के स्टेप के बारें में भी हम आपको बता दे रहे है जिसके बाद एईपीएस सुविधा का लाभ आप आसानी से उठा सकते है.
स्टेप: 1 किसी एटीएम पर जाएं और अपना एटीएम/डेबिट कार्ड स्वाइप करें
स्टेप: 2 एटीएम में बैंक खाते को आधार से जोड़ने वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
स्टेप: 3 अपना पिन दर्ज करें, और आगे बढे अब अपना आधार नंबर दो बार दर्ज करें.
स्टेप: 4 कन्फर्म करें, और अब आपका आधार आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो जायेगा
स्त्री शक्ति योजना, SBI महिलओं को बिजनेस करने दे रही 25 लाख रुपए तक का लोन
I am really inspired together with your writing talents and also with the format to your weblog. Is this a paid theme or did you customize it your self? Anyway keep up the excellent high quality writing, it’s uncommon to look a great blog like this one these days!