राजधानी रायपुर के भगत सिंह चौक पर हुए हिट एंड रन मामले का CCTV फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि यह हादसा ट्रैफिक नियमों का पालन ना करने की वजह से हुआ है. एक तरफ महिला जहां सही तरीके से सड़क पार कर रही थी. इसी समय रेड सिग्नल होने के बावजूद एक ई-रिक्शा उसके सामने पहुंच जाता है. वहीं कार पर सवार महिला ने तेज रफ्तार में आकर ई-रिक्शा को जोरदार ठोकर मार दी।
जिससे ऑटो सीधे महिला के ऊपर ही पलट गई। इस पूरे घटनाक्रम में महिला ने बिना किसी गलती के अपनी जान गवां दी. इस मामले में पुलिस ने पहले ही कार सवार महिला को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं जांच में CCTV फुटेज के सामने आने के बाद ई-रिक्शा चालक को पर भी अब पुलिस आगे की कार्रवाई करने जा रही है।
पुलिस ने दर्ज किया FIR एसआरपी चौक में हुई मोटर दुर्घटना के संदर्भ में प्रार्थिया दमयंती सोनी ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि इसकी बहन रत्ना दास सिलाई का काम करने के लिये शंकर नगर जाने हेतु भगत सिंह चौक से पैदल रोड क्रास कर रही थी उसी समय शंकरनगर की ओर से आ रही कार क्रमांक सीजी 04 एमई 2063 का चालक के द्वारा अपनी कार को तेजी व लापरवाहीपूर्वक चलाकर अंबेडकर चौक की तरफ से आ रही अज्ञात ई रिक्शा का चालक, जो लापरवाहीपूर्वक सिग्नल तोड़कर चौक क्रास कर रहा था, को ठोकर मार दिया।
जिससे ई रिक्शा पलटकर रत्ना दास के उपर गिर जाने से गंभीर चोटे आई और रत्ना दास की मेकाहारा अस्पताल में ईलाज के दौरान मृत्यू हो गई। प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 30/2025 धारा 281,125(ए), 106(1), 3(5) बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
I’m really inspired along with your writing abilities and also with the layout to your blog. Is this a paid theme or did you modify it your self? Either way stay up the nice high quality writing, it’s uncommon to look a nice weblog like this one nowadays!