नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पति-पत्नी की मजेदार नोकझोंक देखने को मिली। वीडियो में दिखाया गया है कि पति-पत्नी के बीच आधी रात को हल्की-फुल्की बहस होती है, जिसको देखकर लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो गए हैं। वीडियो में पत्नी अपने पति से नाराज हो जाती है और उससे कुछ कहने लगती है।
इसे भी पढ़े :-पति-पत्नी सेक्स की डिमांड एक दूसरे से नहीं तो किससे करेंगे, जोड़े से बोला HC
पति-पत्नी के बीच हुआ झगड़ा
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आधी रात को कैसे पति-पत्नी के बीच हल्की-फुल्की बहस होती है, जो देखने वालों को हंसी से लोटपोट कर देती है। अपने पति से नाराज होकर पत्नी कहती है- तुम सो जाओ अब। इस पर पति जवाब देकर अपनी पत्नी से कहता है कि-पहले क्या कर रहा था मैं। पति के इस जवाब से दोनों के बीच बहस शुरू होती है। जब पति पूछता है- क्या हुआ। तो पत्नी गुस्से में कहती है- तुम्हें पता नहीं है कि मैं 15 दिनों पर आई हूं? पति शांत स्वर में जवाब देता है- हां, पता है। इसके बाद पत्नी ताना मारते हुए कहती है, “तो फिर कोई बातचीत नहीं, कुछ नहीं। दोनों की इस बातचीत में महिला का गु्स्सा सातवें आसमान पर चढ़ जाता है और वह वह कहती है- मेरी एक्टिंग मत करो। इसके बाद पत्नी आगे मजाकिया अंदाज में कहती है,- मैंने तो बेकार में ही बच्चों को बेड से नीचे सुलाया है।
इसे भी पढ़े :-CG : घर में चोरी करने घुसा चोर, पति-पत्नी के रोमांस देख बदला इरादा, विडियो बनाकर करने लगा ब्लैकमेल, जाने फिर क्या हुआ
वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर दोनों का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर यह साफ पता चल रहा है कि-इसे किसी ने मजाकिया अंदाज में शूट किया है। लोग इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं। वीडियो पर कई लोगों ने मजेदार कमेंट भी किए हैं। एक यूजर ने कमेंट करके लिखा है कि-यह तो हर घर की कहानी है। दूसरे यूजर ने लिखा है कि-पति को देख लगता है कि उसने हार मान ली है।
इसे भी पढ़े :-पत्नी की डिग्री से बन गया डॉक्टर, लगा दी गलत इंजेक्शन, मरीज की हो गई मौत, पति-पत्नी फरार
तड़प ही है ऐसी की रहा नहीं जाता 😂😂 pic.twitter.com/DJzfTdFKi7
— खुराफाती 🦋 (@_khurafati_) December 10, 2024