Friday, December 13, 2024
spot_img

बलौदाबाजार हिंसा, सभी कैदी बैठे भूख हड़ताल पर, 6 माह बाद भी नहीं मिली जमानत

छत्तीसगढ़ के चर्चित जिले बलौदा बाजार से बड़ी खबर निकलकर आ रही है, यहां बलौदा बाजार जेल में बंद कलेक्टर कार्यालय अग्निकांड के आरोपियों ने जेल के भीतर ही भूख हड़ताल शुरू कर दी है। जेल में मिलने पहुंचे उनके परिजनों से पता चला कि आज उनकी कोई भेंट मुलाकात नहीं हो पाई, उन्होंने बताया की जेल में बंद सारे कैदी किसी से मिलना नहीं चाह रहे हैं और उन्होंने खाना पीना भी छोड़ दिया है|

 

इसे भी पढ़े :-बलौदाबाजार हिंसा में गिरफ्तार लोगों से साथ भेदभाव क्यों : संजीत बर्मन

 

उनका आरोप है कि उनके साथ ज्यादती हो रही है! बताते चले की बलोदा बाजार के जिला कार्यालय में जैतखाम तोड़फोड़ की घटना के बाद एक आंदोलन के चलते आगजनी में प्रशासनिक भवन के साथ सैकड़ो की संख्या में मोटर कार जलाए गए थे, इसके बाद सोशल मीडिया और संगठनों की अपील पत्रों का जांच करते हुए पुलिस ने आरोपियों को खोज खोज कर पकड़ा है और अब तक लगभग 180 आरोपी जेल दाखिल किए जा चुके हैं, जिनमें कांग्रेस के विधायक देवेंद्र यादव के साथ गैर राजनीतिक संगठन छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप मिरी भी शामिल हैं।

 

इसे भी पढ़े :-बलौदाबाजार हिंसा : अमरगुफा के जैतखाम काटे जाने की घटना की जांच के लिए अगली सुनवाई 1 अक्टूबर को

 

वहीं इस मामले में भीम आर्मी भीम रेजीमेंट सहित दर्जनों संगठन के मुखिया भी जेल में बंद है साथ ही ऐसे बहुत से लोग जिनके सोशल मीडिया साइट्स पर इस आंदोलन के लिए अपील की गई थी उन्हें भी पुलिस ने जेल दाखिल कराया है।
आज परिजनों ने बताया कि वे जब जेल में मुलाकात करने पहुंचे तब भीतर से संदेश आया की कोई भी अपने परिवार से नहीं मिलना चाहता और जेल के भीतर ही उन्होंने भूख हड़ताल शुरू कर दी है, ऐसे में यह जेल प्रशासन के लिए चुनौती भरा खबर है|

 

इसे भी पढ़े :-बलौदाबाजार हिंसा, घटना की जांच करने पहुंचे न्यायिक आयोग के अध्यक्ष सेवानिवृत्त न्यायाधीश, जाने क्या कहा

 

अब देखना होगा की सरकार इस पर क्या कदम उठाती है क्योंकि जेल में बंद आरोपियों का कहना है कि वे बेगुनाह है और उनके खिलाफ कोई सबूत न होने के बाद भी उन्हें जेल में डाला गया है, वहीं दूसरी ओर दिसंबर महीना गुरु घासीदास बाबा के जयंती का महीना है और सतनामी समाज ने इस वर्ष सारे कार्यक्रमों से दूरी बनाने की बात कही है क्योंकि उनके समाज के लगभग युवा बलोदा बाजार अग्निकांड मामले में जेल में बंद है दूसरी ओर परिवार के अन्य लोग पुलिस वकील और जेल के चक्कर काट रहे हैं, ऐसे में सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर भी लोगों में भारी जन आक्रोश व्याप्त है।अब देखना होगा सरकार इस पर क्या कदम उठाती है।

 

इसे भी पढ़े :-बलौदाबाज़ार हिंसा, सरकार ने एकल सदस्यीय जांच आयोग की गठित, छह बिंदुओं पर होगी जाँच

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles