Saturday, December 14, 2024
spot_img

महिलाओं की गंभीर बीमारियों और सर्जरी पर 100% तक का तत्काल भुगतान, जाने इस पॉलिसी के बारे में

लाइफ इंश्योरेंस में आपने तमाम तरह की जीवन बीमा पॉलिसी के बारे में सुना होगा। लेकिन अब मार्केट में एक ऐसी इंश्योरेंस पॉलिसी ने दस्तक दे दी है, जो महिलाओं की विशिष्ट बीमारियों को कवर करती है। ऐसा करने वाली यह इंडस्ट्री का पहला लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट है। जी हां, ‘आईसीआईसीआई प्रू विश नाम से यह स्पेशल पॉलिसी शुक्रवार को आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ और आरजीए ने मिलकर पेश की है। यह पॉलिसी महिलाओं की गंभीर बीमारियों और सर्जरी के लिए विशेष तौर पर तैयार की गई है।

 

इसे भी पढ़े :- महिलाओं को सरकार दे रही 5 लाख का लोन, वो भी बिना किसी ब्याज के, जाने कैसे मिलेगा फायदा

 

इन बीमारियों  में 100% तक का तत्काल भुगतान

आईसीआईसीआई प्रू विश इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत गंभीर बीमारियों जैसे ब्रेस्ट, गर्भाशय ग्रीवा, गर्भाशय कैंसर और हृदय रोग आदि पता चलने पर हेल्थ कवर का 100 प्रतिशत तक का तत्काल भुगतान ऑफर किया जाता है। इतना ही नहीं, सामान्य तौर पर ऐसी पॉलिसी में पेमेंट रीइम्बर्समेंट के तौर पर होता है, जबकि इस पॉलिसी के तहत एक निश्चित एकमुश्त राशि प्रदान कर दिया जाता है।

30 साल के लिए प्रीमियम गारंटी

आईसीआईसीआई प्रू विश पॉलिसी 30 साल की अवधि के लिए अपनी प्रीमियम गारंटी के साथ, ग्राहकों को अपने प्रीमियम पेमेंट की बेहतर स्कीम बनाने में सक्षम बनाता है। इससे ग्राहक को मन की शांति मिलती है। यह पॉलिसी ग्राहकों को प्रीमियम पेमेंट अवधि के दौरान कभी भी 12 महीने के लिए प्रीमियम अवकाश भी प्रदान करती है। साथ ही यह पॉलिसी ग्राहकों को मातृत्व संबंधी जटिलताओं और नवजात शिशु की जन्मजात बीमारियों को कवर करने का भी विकल्प प्रदान करता है।

 

इसे भी पढ़े :-स्त्री शक्ति योजना, SBI महिलओं को बिजनेस करने दे रही 25 लाख रुपए तक का लोन

 

महिलाओं की अनूठी जरूरतों को पूरा करने वाला प्रोडक्ट

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के चीफ प्रोडक्ट और डिस्ट्रीब्यूशन ऑफिसर अमित पल्टा ने कहा कि हमें आईसीआईसीआई प्रू विश पॉलिसी लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है। क्योंकि यह लाइफ इंश्योरेंस इंडस्ट्री का पहला ऐसा प्रोडक्ट है जो महिलाओं की विशिष्ट स्वास्थ्य समस्याओं को कवर करता है। इसी मौके पर रीइंश्योरेंस ग्रुप ऑफ अमेरिका इंडिया के सीईओ सुनील शर्मा ने कहा कि हमें आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के साथ मिलकर यह प्रोडक्ट पेश करने में काफी खुशी है। यह प्रोडक्ट भारतीय महिलाओं की अनूठी जरूरतों को पूरा करने के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया है।

 

LIC की कन्यादान पॉलिसी, बेटी की शादी के लिए जुटा सकते हैं 27 लाख रुपये का फंड

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles