Monday, December 16, 2024
spot_img

इस साल मकर संक्रांति 14 जनवरी को, जानें शुभ मुहूर्त

मकर संक्रांति साल का पहला और हिंदू धर्म में मनाया जाने वाला एक विशेष त्योहार है. मकर संक्रांति हर साल कभी 14 तो कभी 15 जनवरी को मनाई जाती है. भगवान सूर्य के मकर राशि में प्रवेश पर मकर संक्रांति मनाई जाती है. आइए हिंदू पंचांग के मताबिक जानते हैं कि साल 2025 में मकर संक्रांति कब है और इस दिन गंगा स्नान और दान का पुण्य समय कब रहेगा.

साल 2025 में 14 जनवरी को है मकर संक्रांति
वैदिक हिंदू पंचांग के मुताबिक, साल 2025 में मकर संक्रांति 14 जनवरी को है. इस दिन मंगलार पड़ रहा है. इस दिन भगवान सूर्य का सुबह 9 बजकर 3 मिनट पर मकर राशि पर प्रवेश होगा. इस दिन गंगा स्नान और दान का पुण्य समय सुबह 9 बजकर 3 मिनट से शुरू होगा और शाम के 5 बजकर 46 मिनट तक रहेगा. इस शुभ मुहूर्त पर गंगा स्नान और दान करना लाभकारी होगा. ये पूण्य काल 8 घंटे 42 मिनट का होगा.

ये है स्नान-दान का शुभ मुहूर्त
मकर संक्रांति के महा पुण्य काल की बात करें तो वो सुबह 9 बजकर 3 मिनट से शुरू होगा और 10 बजकर 48 मिनट के बाद समाप्त हो जाएगा. ये महा पुण्य काल 1 घंटा 45 मिनट का होगा. ज्योतिष के मुताबिक, इन दोनों ही समय में स्नान और दान करना बहुत शुभ होगा. जो भी मकर संक्रांति पर पुण्य काल और महा पुण्य काल पर स्नान और दान करेगा उसे विशेष फल की प्राप्ति होगी.

मकर संक्रांति क्यों है महत्वपूर्ण
मकर संक्रांति पर भगवान सूर्य के पूजा की मान्यता है. इस दिन भगवान सूर्य का पूजन किया जाता है. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, इस दिन सूर्य देव के मकर राशि में जाने के साथ दिन बड़े होने लगते हैं और ठंड का प्रकोप धीरे-धीरे धीमा पड़ने लगता है. मकर संक्रांति नई फसल के आने का भी प्रतीक है. इस दिन से भगवान सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण की ओर भी चलना शुरू कर देते हैं. मकर संक्रांति पर गंगा, यमुना समेत दूसरी पवित्र नदियों में स्नान करने से बहुत पुण्य प्राप्त होता है.

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles