जांजगीर चांपा जिले के ग्राम लटीया फाटक के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने सायकल को जोरदार पीछे से ठोकर मारी है। हादसे में बुजुर्ग राम कुमार श्रीवास 65 वर्ष को गंभीर चोट आने पर सीएचसी अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने जांच उपरांत मृत घोषित किया है। वही पिकअप वाहन और चालक को पुलिस ने हिरासत में लिए है। घटना अकलतरा थाना क्षेत्र की है।
इसे भी पढ़े :-Redmi का 12 हजार वाला मोबाइल मात्र 9 हजार में, 50MP डुअल कैमरा के साथ जबरदस्त फीचर
जानकारी के अनुसार खोड निवासी राम कुमार श्रीवास ने अपना सायकल ग्राम लटिया में पाने साली के यहां रखा हुआ था। जिसे लेने के लिए पहुंचा हुआ था जब सायकल को लेकर अपने घर खोड आने लगा लटिया फाटक के पहुंचा ही था कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक चलते हुए पीछे से सायकल को जोरदार ठोकर मारी जिसे राम कुमार श्रीवास सायकल से उछल कर कुछ दूर सड़क में जा गिरा। वही सायकल भी क्षतिग्रस्त हुआ है हादसे में राम कुमार श्रीवास को चोट आने पर गंभीर हालत में राहगीरों की मदद से उपचार के लिए सीएचसी अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां डॉक्टर ने जांच उपरांत बुजुर्ग व्यक्ति राम कुमार श्रीवास को मृत घोषित किया।
इसे भी पढ़े :-70 हजार वाला लेनोवो थिंकसेंटर कंप्यूटर मात्र 6 हजार 50 रुपए में, शानदार आफर, जल्दी करें
घटना की जानकारी मिलने पर अकलतरा पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वही पिकअप वाहन और उसके चालक को पुलिस हिरासत में लिया गया है। थाने में अपराध दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
कोटक महिंद्रा बैंक दे रहा आसानी से पर्सनल लोन, कम दस्तावेज, कम ब्याज, जाने कैसे करें आवेदन