पत्नी की मायके जाने ख़ुशी, लगा आज उसे आज़ादी मिली, ऑटो ड्राइवर ने मजेदार कमेंट्स लिखकर बांटे बिस्किट

कर्नाटक के बेंगलुरु से एक दिलचस्प मामला सामने आया है, यहां एक ऑटो ड्राइवर अपनी पत्नी के मायके जाने से इतना खुश हुआ कि वह लोगों को बिस्किट बांटने लगा. यहां तक की उसने अपने ऑटो में एक पेपर भी चिपकाया, जिस पर उसने लिखा हुआ था, “Wife went to her parent home, I am happy” यानी मैं बहुत खुश हूं. क्योंकि मेरी पत्नी अपने माता-पिता के घर चली गई है.

 

इसे भी पढ़े :- Google Pay से मिलेगा तुरंत 15,000 का लोन, जानें कैसे

 

ऑटो ड्राइवर का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बिस्किट बांट रहा है. उसने अपने ऑटो में सीट के पीछे पेपर पर लिखा है और वहीं पर बिस्किट भी रखे हैं. यानी ऑटो ड्राइवर अपनी पत्नी के मायके जाने से इतना खुश है कि फूले नहीं समा रहा है और खुशी से बिस्किट बांट रहा है. इंस्टाग्राम पर एक अकाउंट पर ऑटो ड्राइवर की फोटो भी शेयर की गई है.

See also  मोहल्ले की सबसे खूबसूरत लड़की सौतन बनाने थाना पहुंची पत्नी, महिला की बातें सुनकर थानेदार ने पकड़ा अपना सिर 

 

इसे भी पढ़े :- फोन पे से हर दिन कमाएं 500 से 1000 तक, जाने कैसे

 

लोग कर रहे कई मजेदार कमेंट्स

ऑटो ड्राइवर की पोस्ट पर लोग खूब मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि कुछ दिन खुशी तो वहीं एक और यूजर ने लिखा, “अपनी पत्नी से इतने दुखी हैं.” एक ने लिखा, “तुमने इसकी जिंदगी बर्बाद कर दी, ये बेचारा खुश था. अब ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. अगर उसकी पत्नी को पता चल गया तो इसे ऑटो में ही सोना पड़ेगा.” इस तरह के कई मजेदार कमेंट्स लोग ऑटो ड्राइवर के लिए कर रहे हैं.

 

यही नहीं कुछ लोगों ने ऑटो ड्राइवर की इस खुशी को आजादी भी बताया. कुछ लोग ऑटो ड्राइवर के पत्नी के मायके जाने पर इतना खुश होने को कुछ दिन की खुशी बता रहे हैं. इस तरह ये ऑटो ड्राइवर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना गया है, जो अपनी पत्नी के मायके जाने पर बिस्किट बांट रहा था. ऑटो ड्राइवर के इस तरीके का कुछ लोगों ने मजाक भी बनाया.

See also  बारात के समय आ धमका प्रेमी, घोड़ी पर था दूल्हा प्रेमी ने किया तमाशा, देखे विडियो

 

सिबिल स्कोर सुधारने का सुंदर तरीका, 30 दिनों सुधर सकता हैं आपका स्कोर, जाने कैसे