दुल्हन को ठेले पर ले जाता दुल्हा, दुल्हन में ले रही मज़ा, विडियो वायरल

0
51
दुल्हन को ठेले पर ले जाता दुल्हा

इनदिनों शादियों का सीजन है. शादी से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन ठेले पर बैठे नजर आ रही है. दरअसल, ये एक फोटोशूट के दौरान का वीडियो है. इसमें देखा जा सकता है कि दुल्हा अपनी दुल्हन को ठेले पर बैठाकर सड़क पर उतर गया है. लोग भी इस वीडियो को देखकर दंग रह गए.

 

वीडियो में दूल्हा अपनी दुल्हन को एक ठेले पर बिठाए हुए है और उसे लेकर सड़कों पर घूम रहा है. इसमें कभी दूल्हा हाथ से ठेले को खींचते हुए दिख रहा है तो कबी ठेले को धक्का मारते हुए तो कभी ठेले को पैडल मारकर चलाते हुए. वहीं दूसरी तरफ दुल्हन आराम से ठेले पर बैठकर सफर का आनंद ले रही है.

 

 

इसे भी पढ़े :-हर महीने घर आएगी 45 हजार रु तक की इनकम, अगर पत्नी के नाम खोलें ये खाता

 

 

लोगों के रिएक्शन

सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम में @superfastamdavad.live नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को कई लाख लोग देख चुके हैं. कुछ लोगों का मानना है कि ये नजारा तो काफी अलग है. वहीं कुछ का कहना है कि अब तो लोग शादी भी रोड पर ही करेंगे. इस हरकत पर लोग जितना दूल्हा-दुल्हन का मजाक बना रहे हैं, उससे ज्यादा फोटोग्राफर का मजाक बना रहे हैं.

 

काली हो जाऊंगी, मुझे बारात में जाना है, स्कूल में बच्चे की बात सुनकर चौंक गए टीचर, देखें प्यारा सा विडियो