चाचा को हल्के में ले बैठे 3 बदमाश, तीनों को कोई अंदाजा भी नहीं की चाचा ने कैसे उनका गेम बजाय

0
150
चाचा को हल्के में ले बैठे 3 बदमाश

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो चाचाजी से जुड़ा है. इसमें तीन बदमाश एक बुजुर्ग चाचाजी को तंग करते हुए नजर आ रहे हैं. शुरुआत में यह वीडियो देखकर लगता है कि चाचाजी को इन बदमाशों के हाथों परेशान किया जा रहा है. तीनों बदमाश उन्हें हल्के में लेकर उनकी टोपी हवा में उछाल देते हैं और चाचाजी का मजाक उड़ाने की कोशिश करते हैं. वीडियो को देख कर लगता है कि चाचाजी इस स्थिति में बुरी तरह फंसे हुए हैं, लेकिन अंत में एक हैरान करने वाली घटना घटित होती है, जो सबको चौंका देती है.

 

चाचाजी ने दिया झटका

वीडियो की शुरुआत में चाचाजी की हालत देखकर दर्शक उन पर तरस खाने लगते हैं, क्योंकि तीन बदमाश उन्हें तंग कर रहे थे. मगर अंत में चाचाजी ने जो किया, वह देखकर सभी के होश उड़ गए. चाचाजी ने बड़ी चतुराई से बारी-बारी तीनों बदमाशों के फोन उड़ा लिए और बदमाशों को इसका बिल्कुल भी अंदाजा नहीं हुआ. यह घटना दर्शाती है कि बुजुर्ग चाचाजी केवल शारीरिक रूप से ही नहीं, बल्कि दिमागी रूप से भी काफी तेज हैं. उनकी चालाकी ने बदमाशों को उनकी जगह दिखा दी और उनके चेहरों पर हैरानी का असर साफ नजर आया.

 

 

इसे भी पढ़े :-7 साल के बच्चे ने मोबाइल गेम ‘’फ्री-फायर’’ से घर को किया बर्बाद, परिवार कि सारी सेविंग्स को उड़ा दिया

 

वीडियो में चाचाजी ने जिस तरह से तीनों बदमाशों को मात दी, वह दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन गया. लोग सोशल मीडिया पर कहने लगे कि चाचाजी तो असल में बदमाशों के भी सरदार निकले. उनकी चालाकी और समझदारी ने यह साबित कर दिया कि किसी को हल्के में लेना हमेशा उल्टा पड़ सकता है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर viral_ka_tadka नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, और अब तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं. लोग इस वीडियो को देखकर मजे ले रहे हैं और चाचाजी की चतुराई की सराहना कर रहे हैं.

 

 

महज़ 3 फीट चौड़ी जगह में तान दिया आशियाना, देख के सभी हैरत में