भोपू की धून पर नाचते कुत्ते : सोशल मीडिया पर एक बड़ा ही अनोखा और मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक बच्चा रास्ते पर हाथों में खिलौने का बीन लिए खड़ा है.वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि जैसे ही बच्चा खिलौने के बीन को बजाता है,
इसे भी पढ़े :-इंस्टाग्राम रील्स से कमाएं पैसे, रील्स से घर बैठे कमाई का सीक्रेट, कमाई इतनी की आप सोच नहीं सकते
वैसे ही वहां मौजूद सारे स्ट्रीट डॉग्स जोर से चिलाते हुए नाचने लगते हैं. बच्चे के खिलौने की धुन पर स्ट्रीट डॉग्स ऐसे नाचते हैं जैसे नागिन बीन की धुन पर नाचती है. बच्चे और कुत्ते के बीच का यह मासूमियत भरा पल लोगों के दिलों को छू रहा है. सोशल मीडिया पर तेजी से लोग इस वीडियो को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर आनंद ले रहे हैं. इस वीडियो को आप देख सकते है @ajay_writer_x and @ajay_yadav_x के इंस्टाग्राम अकाउंट पर.
See also हर रोज महिला प्लेन से जाती है ऑफिस, कहती है ये उनके लिए सस्ता है, जाने इस महिला के बारे में
View this post on Instagram
ट्रैफिक में फसी गाड़ी तो पैदल ही शादी करने निकला दूल्हा, देखें मजेदार विडियो