जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़पार के पुल के पास अनियंत्रित होकर एक बस पलट गई। बस में केवल कंडक्टर और चालक थे,घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोगो की मौके पर भीड़ लग गई। वही पामगढ़ पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई।
इसे भी पढ़े :-कमाल का रिटर्न दे चुकी है ये स्मॉल कैप कंपनी, अब प्रेस्टीज ग्रुप से मिला बहुत बड़ा ऑर्डर, निवेश का अच्छा मौका
मिली जानकारी,, साहू बस सर्विस की बस रोजाना की तरह जांजगीर से होकर रायपुर की ओर जाती है। बुधवार को शाम करीबन 6 बजे रायपुर से जांजगीर की ओर आ रही थी इस दौरान बस तेज रफ्तार में होने से चालक का नियंत्रण बस से खो दिया और मुड़पार गांव के पास बने पुल के पास पलट गई। बस में कोई भी पैसेंजर नहीं था नहीं तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। घटना की जानकारी पामगढ़ पुलिस को दी गई,सूचना के बाद पुलिस टीम पहुंची और बस चालक , कंडक्टर को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी अस्पताल भेजा गया।
प्रधानमंत्री जनधन योजना, हादसे के शिकार लोगों की करता है 2 लाख रुपए की मदद