Thursday, December 19, 2024
spot_img

छत्तीसगढ़ में गर्भवती महिला को अस्पताल ले जा रही बोलेरो पलटी, एक 1 की मौत और 4 घायल

सूरजपुर.

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. एक गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाने के दौरान बोलेरो वाहन पलट गई. इस घटना में 1 अधेड़ महिला की मौत हो गई और गर्भवती महिला समेत 4 लोग घायल हो गए, जिनमें से 2 की हालत गंभीर है.

 

इसे भी पढ़े :-एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप योजना, 10वीं से 12वीं तक बच्चों के लिए, ऐसे करें आवेदन

 

जानकारी के अनुसार, बोलेरो वाहन गर्भवती महिला को भैयाथान से अस्पताल ले जा रहा था. इसी दौरान बसदेई चौकी क्षेत्र के सिरसी गांव के पास वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाइडर से टकराकर सड़क किनारे पलट गई. इस हादसे में अधेड़ महिला समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और 2 को मामूली चोटें आई हैं. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल सूरजपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

 

इसे भी पढ़े :-5 हजार का निवेश आपको देगा ₹26 लाख 63 हजार, जाने कैसे करें निवेश

 

जहां इलाज के दौरान ही अधेड़ महिला ने दम तोड़ दिया. वहीं घायलों में से 2 को मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है. जबकि गर्भवती महिला और अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है. अस्पताल में अधेड़ महिला की मौत के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस इस घटना की जांच में जुटी हुई है.

 

प्रधानमंत्री जनधन योजना, हादसे के शिकार लोगों की करता है 2 लाख रुपए की मदद

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles