डोंगरगढ़। रिश्ते विश्वास और प्यार पर टिके होते हैं, लेकिन जब इनमें कड़वाहट घुल जाए, तो अंजाम बेहद खौफनाक हो सकता है. ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला डोंगरगढ़ में सामने आया है, जहां एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और उसकी लाश के बगल में ही रात भर पड़ा रहा.
इसे भी पढ़े :-जांजगीर जिला के 11 निकाय में 6 में भाजपा का कब्ज़ा, 2 कांग्रेस तो 1 बसपा, 2 जगहों पर निर्दलीय का दबदबा
शव के साथ रात भर सोया रहा पति : घटना डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम कलकसा की है. पंजाबी पारा निवासी इंद्रजीत बग्गा (53 वर्ष) ने अपनी पत्नी अमरजीत बग्गा (56 वर्ष) की बेरहमी से हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच रोज झगड़े होते थे, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि यह कलह एक दिन इस कदर खूनी खेल में बदल जाएगी. बीती रात पति पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद पति ने अपनी पत्नी को ईंट से पिट पिट कर मौत के घाट उतार दिया, और फिर पत्नी के शव के साथ ही सो गया.
इसे भी पढ़े :-पामगढ़ नगर पंचायत में 3 निर्दलियों ने दे दी पार्टियों को मात, देखें किसने अपना भी वोट नहीं पाया
आज सुबह से ही बग्गा दंपति के घर का दरवाजा बंद था. दोपहर तक कोई हलचल न होने पर पड़ोसियों को शक हुआ. कई बार दरवाजा खटखटाने के बावजूद जब अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो कुछ लोग घर में झांकने पहुंचे. अंदर का नजारा देखकर उनकी रूह कांप उठी. अमरजीत खून से लथपथ पड़ी थी, पास ही आरोपी इंद्रजीत भी बेहोश पड़ा था. वहीं मौके पर चाकू और ईंटें पड़ी थी, जिससे यह साफ हो गया कि हत्या बेहद बेरहमी से की गई थी. पहले तो ग्रामीणों को लगा कि यह डबल मर्डर का मामला है, लेकिन कुछ ही देर बाद इंद्रजीत होश में आ गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी.
इसे भी पढ़े :-पामगढ़ नगर पंचायत में बसपा प्रत्याशी गौरी जांगड़े की जीत, 50% से भी अधिक वोट मिले
डोंगरगढ़ थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. शुरुआती पूछताछ में इंद्रजीत ने अपना गुनाह कबूल कर लिया, लेकिन पुलिस अब यह जांच में जुटी है कि यह हत्या आवेश में की गई या कोई योजनाबद्ध साजिश थी. इस जघन्य हत्या से गांव में सनसनी फैल गई है.अमरजीत की दर्दनाक मौत ने रिश्तों के इस अंधेरे पहलू पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है.फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. अब देखना यह है कि इस केस में आगे और कौन-कौन से चौंकाने वाले खुलासे होते हैं.
छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा की जीत, दसों नगर निगमों में कांग्रेस को मिली मात