Monday, December 23, 2024
spot_img

LIC की जीवन अमर योजना, इन्वेस्टमेंट कम और फायदे ज्यादा, जाने स्कीम के बारे में विस्तार से

LIC Jeewan Amar Policy Scheme benefits: एलआईसी को लेकर लोगों के मन में एक आम धारणा यह होती है कि यह अकस्मात/एक्सीडेंटल मौत होने पर मिलने वाला फायदा है. लेकिन इसे एक बेहतर इन्वेस्टमेंट प्लान के तौर पर देखा जाना ज्यादा मुनासिब होता है. रिटर्न और फायदे के लिहाज से यह निवेश का एक बेहतर विकल्प है. बहुत सारे लोग सोचते हैं कि एलआईसी के प्लान काफी महंगे होते हैं और इन्हें अफोर्ड कर पाना मुश्किल होता है. लेकिन ऐसा नहीं है.

 

एलआईसी की जीवन अमर पॉलिसी (Jeevan Amar Policy) में आपको इन्वेस्टमेंट कम और फायदे ज्यादा दिखेंगे. अगस्त 2019 में एलआईसी ने यह पॉलिसी स्कीम लॉन्च की, इसमें 2 तरह के बेनिफिट्स है. पहला बेनिफिट लेवल सम एश्योर्ड और दूसरा इन्क्रीजिंग सम एश्योर्ड है. दोनों में से आप कोई एक चुन सकते हैं. यह प्लान आप किसी भी एलआईसी एजेंट के माध्यम से ले सकते हैं. आइए, जानते हैं इस स्कीम के बारे में विस्तार से.

 

इसे भी पढ़े :-प्रधानमंत्री जनधन योजना, हादसे के शिकार लोगों की करता है 2 लाख रुपए की मदद

 

एलआईसी जीवन अमर प्लान की खासियत

जीवन अमर प्लान एक प्योर टर्म प्लान है. इसमें एकमुश्त बीमित राशि का भुगतान और किस्तों में बीमित राशि का भुगतान करना, विकल्प है. धूम्रपान नहीं करने वाले व्यक्ति और महिलाओं के लिए प्रीमियम में छूट भी दी जाती है. यह प्लान 5 साल, 10 साल और 15 साल के डेथ बेनिफिट की आसान किश्तों में भी लिया जा सकता है. एलआईसी जीवन अमर प्लान के तहत न्यूनतम बीमित राशि 25 लाख है. इस प्लान में आप एक्सीडेंटल राइडर का विकल्प लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

 

LIC की कन्यादान पॉलिसी, बेटी की शादी के लिए जुटा सकते हैं 27 लाख रुपये का फंड

 

पॉलिसी के फीचर्स

  • 18-65 उम्र के लोग ही जीवन अमर प्लान ले सकते हैं.
  • पॉलिसी टर्म 10 साल से लेकर 40 साल तक रहता है.
  • पॉलिसी की अधिकतम एज मैच्योरिटी 80 साल है.
  • स्मोकिंग नहीं करने वालों और महिलाओं को प्रीमियम में छूट है.
  • रेग्युलर प्रीमियम विकल्प के तहत कोई सरेंडर वैल्यू नहीं मिलती है.
  • सिंगल प्रीमियम में भी पॉलिसी उपलब्ध होगी.
  • वहीं, लिमिटेड प्रीमियम विकल्प में कुछ नियम-शर्तें जोड़ी गई हैं.

इसे भी पढ़े :-1 साल की FD पर धमाकेदार रिटर्न, ये 7 बैंक दे रहे हैं 8% तक का ब्याज

प्रीमियम जमा करने के विकल्प

  • जीवन अमर प्लान में प्रीमियम पे करने के तीन विकल्प दिए गए हैं.
  • सिंगल प्रीमियम, रेग्युलर प्रीमियम और लिमिटेड प्रीमियम.
  • प्रीमियम अदा करने की अधिकतम उम्र 70 साल होगी.
  • रेग्युलर और लिमिटेड प्रीमियम विकल्प के तहत न्यूनतम प्रीमियम किस्त 3000 रुपये रखी गई है.
  • सिंगल प्रीमियम विकल्प के तहत न्यूनतम प्रीमियम किस्त 30,000 रुपये है.

फ्री लुक अवधि

अगर पॉलिसीधारक इस पॉलिसी की शर्तों से संतुष्ट नहीं हैं तो पॉलिसी बॉन्ड की प्राप्ति की तारीख से 15 दिन के अंदर कंपनी को लौटा सकते हैं. पॉलिसी वापस प्राप्त होने पर निगम पॉलिसी को निरस्त करेगा और कुछ नॉमिनल चार्जेस की कटौती करने के बाद जमा प्रीमियम की रकम वापस मिल जाएगी.

 

LIC की यह पॉलिसी, जो आपको हर महीने देगी 1 लाख रुपए का पेंसन, जाने पूरी रिटेल

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles