कुंभ में नहाती महिलाओं के वीडियो बनाकर बिजनेस, सात समंदर पार बेच रहे वीडियो

0
180
कुंभ में नहाती महिलाओं के वीडियो

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान लाखों श्रद्धालु संगम नगरी पहुंच रहे हैं. महिलाएं, बच्चे, बूढ़े सभी पवित्र डुबकी लगाने के लिए महाकुंभ जा रहे हैं. वहीं कुछ लोग इस पवित्र समय में भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. महिलाओं के संगम स्नान के वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. साथ ही डार्क वेब पर इन वीडियो को बेचा जा रहा है.

महाकुंभ में स्नान कर रही महिलाओं के वीडियो को लेकर पुलिस अब एक्शन मोड में आ गई है और जांच की जा रही है. डार्क वेब पर वीडियो बेचने के मामले में जांच प्रयागराज से गुजरात और महाराष्ट्र तक पहुंची है.

इसे भी पढ़े :-नगरीय क्षेत्रों में आवासहीनों को फ्री में मिलेगा पट्टा, शासकीय भूमि पर रह सकेंगे 30 साल तक

 

इस मामले में गुजरात पुलिस की जांच में सामने आया है कि लातूर जिले का प्रणव तेली नाम का आरोपी विदेशी हैकर्स के टच में था. आरोपी रोमानिया और एटलांटा के हैकर के साथ मिला था. प्रयागराज के मॉल्स और हॉस्पिटल के वीडियो बनाकर डार्क वेब पर बेचता था. लातूर के इस आरोपी के साथ महाराष्ट्र के ही सांगली जिले के एक युवक का भी रोल सामने आया है.

ये सभी टेलीग्राम पर अलग-अलग अकाउंट बनाकर 2 हजार से 4 हजार रुपये तक कि टेलीग्राम की कुछ अकाउंट्स की मेम्बरशिप दिलाकर इन वीडियो से पैसे कमाते थे. प्रयागराज में कुंभ में नहाती महिलाओं के वीडियो बनाकर उसे विदेशी हैकर्स के जरिए डार्क वेब पर पोस्ट करवाया जाता था. इसके साथ ही गुजरात, महाराष्ट्र के हॉस्पिटल और मॉल्स के भी महिलाओं के वीडियो बनाकर उसे पोस्ट करते थे.

 

इसे भी पढ़े :-LIC Saral Pension Yojana, जिंदगी भर मिलेगी पेंशन, यहां जाने पूरी जानकारी

साथ ही सामने आया है कि गुजरात पुलिस को जानकारी मिली है कि लातूर से पैसों के लेनदेन का लिंक मिला है. लातूर के आरोपी के अकाउंट में विदेश से पैसे आए हैं. गुजरात और प्रयागराज में 2 एफआईआर दर्ज हुई है. इस मामले में अब तक कुल 13 एफआईआर दर्ज हुई है. इसी के साथ पुलिस सख्त एक्शन ले रही है. पुलिस की साइबर टीम सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर पेट्रोलिंग कर रही है. साथ ही आपत्तिजनक पोस्ट करने और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी एक्शन लिया जा रहा है.

 

ब्यूटीशियन बनने के लिए सुनहरा मौका, निशुल्क ट्रेनिंग के बाद जॉब की गारंटी, रहना खाना फ्री