दुल्हन की विदाई में बुलडोज़रों का काफिला, देखकर लोग हैरान

0
90
दुल्हन की विदाई में बुलडोज़रों का काफिला

आपने अब तक दुल्हन की विदाई हेलिकॉप्टर से देखी होगी, लक्ज़री कार से देखी होगी, लेकिन अब धीरे धीरे लोगों की पसंद बदल रही है. झांसी से एक दुल्हन की विदाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस विदाई में दुल्हन की कार के साथ दर्जनभर बुलडोज़र दिखाई दिए. इस दौरान इस विदाई के चर्चे पुरे शहर में हो रहे है.

सड़क से जा रहे इतने सारे बुलडोज़र को देखकर लोग भी हैरान हो गए. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर @TrueStoryUP नाम के हैंडल से शेयर किया गया है|

 

इसे भी पढ़े :-महाकुंभ का घर बैठे डिजिटल स्नान, अब सफ़र करने की जरूरत नहीं, कैसी है सुविधा देखें विडियो 

 

सड़क पर दिखे दर्जनभर बुलडोज़र

जानकारी के मुताबिक़ रक्सा थाना क्षेत्र के आजाद नगर निवासी राहुल यादव की शादी करिश्मा से 20 फरवरी को हुई. शुक्रवार सुबह जब विदाई का समय आया, तो समारोह स्थल पर दर्जनभर बुलडोजर पहुंच गए. पहले तो वहां मौजूद लोग इतनी बड़ी संख्या में बुलडोजर देखकर किसी कार्रवाई की आशंका जताने लगे, लेकिन जल्द ही सच्चाई सामने आई.जैसे ही विदाई का काफिला निकला, आगे-आगे कारों में दूल्हा-दुल्हन और पीछे-पीछे दर्जनभर बुलडोजरों की कतार चलने लगी. सड़क पर चलता यह काफिला लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया. जिसने भी यह अनोखा नजारा देखा, वह रुककर देखने को मजबूर हो गया.

 

इसे भी पढ़े :-प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की पुलिया से टकराई कार, 2 लोगों की दर्दनाक मौत, 3 की हालत गंभीर

 

अनोखी विदाई के वीडियो पहले भी आएं है सामने

इस दौरान दुल्हे के चाचा का कहना है की,’ लोग हेलिकॉप्टर या कार से दुल्हन की विदाई करवाते है, लेकिन उनके पास बुलडोज़र थे तो हमने बुलडोज़र से ही विदाई करने का फैसला किया. इससे पहले भी हेलिकॉप्टर से बहन की भाई ने विदाई करवाई थी. उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था.

 

 

महाकुंभ : DRM ने पूंछा टिकट कहा है, महिलाओं ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने उन्हें बिना टिकट यात्रा करने की अनुमति दी है