स्कूल के बाथरूम में सोडियम ब्लास्ट : बिलासपुर शहर के सेंट विन्सेंट पल्लोटी स्कूल के सोडियम ब्लास्ट मामले में 6 छात्रों पर एक्शन लिया गया है. स्कूल के चार छात्रा और दो छात्र को निलंबित कर दिया गया है. ये सभी 8वीं कक्षा में पढ़ते हैं. इस मामले में चार प्राचार्यों की जांच समिति गठित की गई है. समिति की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़े :-सरपंच परिवार की दबंगाई, चुनाव में हार के बाद भी प्रत्याशी व समर्थकों को अब जान का खतरा, गुहार लगाने पहुंचे एसपी कार्यालय
बता दें कि शुक्रवार को स्कूल के बाथरूम में सोडियम ब्लास्ट हुआ था. जिसमें 8वीं क्लास की छात्रा गंभीर रूप से झुलस गई थी. जिसका अस्पताल में इलाज जारी है.
इसे भी पढ़े :-बदला देश का मौसम, छत्तीसगढ़ में भी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जताई संभावना
स्कूल के बाथरूम में सोडियम ब्लास्ट : शुक्रवार को घटना के बाद से पीड़ित छात्रा के परिजन में भारी आक्रोश है. आज अभिभावकों ने स्कूल के बाहर पहुंचकर हंगामा करना शुरू कर दिया. स्कूल प्रबंधन से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई. लेकिन स्कूल प्रिंसिपल और डायरेक्टर परिजनों से मिलने तक नहीं आए.
इस मामले में स्कूल शिक्षा विभाग ने शहर के अलग-अलग स्कूलों के 4 प्राचार्यों की जांच समिति गठित की है. समिति के सदस्य आज स्कूल पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी लेकर पूरी रिपोर्ट तैयार कर हैं. जांच टीम का कहना है कि जल्द रिपोर्ट तैयार कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़े :-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : जनपद पंचायत पामगढ़ और बलौदा में कल डाले जाएँगे वोट, मतदान दल हुए रवाना
स्कूल के बाथरूम में सोडियम ब्लास्ट :वहीं सिविल लाइन पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है. फिंगरप्रिंट और एफएसएल एक्सपर्ट की टीम ने घटनास्थल की जांच की है. पुलिस ने स्कूल के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज जब्त किए हैं, जिसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी.
मामले में स्कूल प्रबंधन ने खुलासा किया है कि विस्फोटक सामग्री ऑनलाइन मंगाई गई थी, जिसे स्कूल के ही आठवीं कक्षा के स्टूडेंट्स ने टॉयलेट में रखा था. कुछ स्टूडेंट्स की पहचान कर ली गई है, दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी.
बिलासपुर : स्कूल के बाथरूम में जबरदस्त धमाका, परीक्षा दिलाने आई बच्ची गंभीर रूप से घायल, उपचार जारी