खेत में मिली बुजुर्ग की सड़ी-गली लाश : जांजगीर चांपा जिले के ग्राम जावलपुर गांव के चमरीन डाबरी के पास खेत में एक बुजुर्ग व्यक्ति का सड़ी गली हालत में शव मिला है। बुजुर्ग व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है जिसने सफारी नुमा पेंट शर्ट पहना हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी अस्पताल भेजा गया है। मौत कैसे हुई है अज्ञात है पीएम रिपोर्ट में कारण पता चल पाएगा। घटना बलौदा थाना क्षेत्र की है।
इसे भी पढ़े :-बदला देश का मौसम, छत्तीसगढ़ में भी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जताई संभावना
खेत में मिली बुजुर्ग की सड़ी-गली लाश : मिली जानकारी अनुसार,, बलौदा थाना में ग्रामीणों ने सूचना दी कि चमरिन डबरी के पास खेत में एक शव सड़ी गली हालत में है। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। खेत में पड़ी अज्ञात बुजुर्ग व्यक्ति उम्र लगभग 65 वर्ष का शव देखने पर 5 से 6 दिन पुरानी होगी। शरीर पूरी तरह से कला पड़ चुका है साथ ही कीड़ा भी लगा हुआ है।
इसे भी पढ़े :-सरपंच परिवार की दबंगाई, चुनाव में हार के बाद भी प्रत्याशी व समर्थकों को अब जान का खतरा, गुहार लगाने पहुंचे एसपी कार्यालय
खेत में मिली बुजुर्ग की सड़ी-गली लाश : कौन है कहा से आया है इसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है। अज्ञात बुजुर्ग व्यक्ति के पास से पहचान के लिए कोई दस्तावेज नहीं मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पीएम रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण पता चला सकेगा। वही मृतक बुजुर्ग व्यक्ति की तस्वीर सभी थाना को भेजा गया है ताकि परिजनों का पता चल सके, मृतक ने सफारी नुमा पेंट और शर्ट पहना हुआ था।
बिलासपुर के स्कूल के बाथरूम में सोडियम ब्लास्ट, 6 छात्रों पर एक्शन, 4 छात्रा और 2 छात्र शामिल