जांजगीर : रेलवे ट्रैक पर दो टुकड़ों में अज्ञात युवक का शव, पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने कफन दफन
जांजगीर चांपा जिले के ग्राम कोटमीसोनार से होकर गुजरी रेलवे ट्रैक पर दो टुकड़ों में अज्ञात युवक का शव शुक्रवार को मिला था। मृतक युवक की उम्र लगभग 35 वर्ष है जिसकी पहचान नहीं होने पर शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने कफन दफन किया है। घटना अकलतरा थाना क्षेत्र की है।
इसे भी पढ़े :-बिलासपुर के स्कूल के बाथरूम में सोडियम ब्लास्ट, 6 छात्रों पर एक्शन, 4 छात्रा और 2 छात्र शामिल
अकलतरा थाना प्रभारी मंणीकांत पाण्डेय ने बताया कि शुक्रवार की सुबह करीबन 10.30 बजे सूचना मिली कि ग्राम कोटमी सोनार के रेलवे ट्रेक में शव दो टुकड़ों में पड़ा हुआ है। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मृतक युवक की पहचान करने की कोशिश की गई मगर कुछ पता नहीं चला वही मृतक की तस्वीर को थाना क्षेत्र में भेजी गईं थीं। शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखा गया था। पहचाना नहीं होने पर शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस टीम ने कफन दफन की है।
इसे भी पढ़े :-खेत में मिली बुजुर्ग की सड़ी-गली लाश, मौके पर पहुंची पुलिस की टीम और फॉरेंसिक टीम
मृतक के जेब से कोई भी पहचान के लिए दस्तावेज नहीं मिला है। बल्कि उसके जेब से एक रस्सी मिली है इससे यह अंदेशा लगाया जा सकता है कि वह पहले आत्महत्या करने का प्रयास किया होगा मगर हिम्मत नहीं हुई होगी। तभी ट्रेन की आता देख पटरी पर लेट गया होगा जिससे उसके ऊपर से ट्रेन गुजरी है और आत्महत्या की है। मृतक ने काले रंग का पेंट और लाल रंग की शर्ट, चपल पहना हुआ था|