निर्माणाधीन सुरंग का छत ढहा : तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) सुरंग के निर्माणाधीन एरिया में छत का एक हिस्सा ढह गया. इसमें कम से कम 8 मजदूरों के फंसे होने की आशंका है. एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडर सुखेंदु ने कहा कि पुंछ में शनिवार रात करीब 10 बजे वो सभी हालात का जायजा लेने सुरंग के अंदर गए.
इसे भी पढ़े :-शादी में पहुंची लड़की, उठा ले गया दरिंदा, खेत में ले जाकर किया रेप
निर्माणाधीन सुरंग का छत ढहा : सुरंग के अंदर 13 किलोमीटर की दूरी में से उन्होंने 11 किलोमीटर इसी इंजन पर तय की. बाकी 2 किलोमीटर कन्वेयर बेल्ट पर पूरी की. उन्होंने बताया कि जब वो सब टीएमवी (टनल बोरिंग मशीन) के अंत में पहुंचे तो हमने फंसे हुए मजदूरों से उनके नाम पुकारकर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन हमें कुछ नहीं मिला.
इसे भी पढ़े :-आश्रम में नाबालिक छात्रा से रेप, निरक्षण करने पहुंची विधायक भी छात्राओं की स्थिति देख हुए हैरान, अधीक्षक को लगाई फटकार
निर्माणाधीन सुरंग का छत ढहा : उन्होंने कहा कि मलबे से 200 मीटर का हिस्सा भरा हुआ है. जब तक इस मलबे को साफ नहीं किया जाता, हम फंसे हुए मजदूरों की सही लोकेशन का पता नहीं लगा पाएंगे और उन्हें बचा नहीं पाएंगे. सुरंग के 11-13 किलोमीटर के बीच के हिस्से में पानी भरा हुआ है और जब तक पानी नहीं निकाला जाता, तब तक मलबा साफ करने का काम शुरू नहीं हो पाएगा.
इसे भी पढ़े :-5 उपाय से बचा जा सकता है साइबर क्राइम से, पुलिस अधिकारियों ने बताए तरीके
हमारी पहली टीम कल शाम करीब 7 बजे यहां पहुंची. फंसे हुए मजदूरों को बचाने के लिए सबसे पहले हमें पानी निकालने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी और फिर मलबा हटाना होगा. फंसे हुए मजदूरों की सही लोकेशन का पता अभी नहीं चल पाया है.
निर्माणाधीन सुरंग का छत ढहा : उन्होंने कहा कि सुरंग में जाने में करीब एक घंटे का समय लगता है. हम रात में 2 बजे तक वापस आए थे. उन्होंने कहा कि मजदूरों को निकालने का प्रोसेस चल रहा है. उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन के लिए टोटल चार टीमें बुलाई गई हैं. पूरा एरिया मिट्टी से भरा हुआ है, जब तक वो साफ नहीं होगा मजदूरों की लोकेशन के बारे में सही जानकारी नहीं मिल पाएगी.
इसे भी पढ़े :-सामूहिक विवाह समारोह में आयोजक फरार, 50 जोड़ो बैठे इंतजार में, सभी से लिए थे पैसे, मचा हडकंप
#WATCH | Nagarkurnool, Telangana: Rescue operations being carried out inside the Srisailam Left Bank Canal (SLBC) tunnel as a portion of the tunnel near Domalpenta collapsed yesterday. At least eight workers are feared trapped.
(Source: Irrigation and Civil Supply Minister Uttam… pic.twitter.com/XzAvagy5zA
— ANI (@ANI) February 23, 2025