Sunday, December 22, 2024
spot_img

फिल्म ‘मुफासा: द लायन किंग’ ने ‘वनवास’ को दी पटखनी

मुंबई

दिसंबर महीने में थिएटर में 'पुष्पा 2' के बाद अनिल शर्मा की 'वनवास' और एनिमेशन फिल्म 'मुफासा: द लायन किंग' रिलीज हुई। बीते शुक्रवार, 20 दिसंबर को रिलीज हुईं इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी। हालांकि नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा स्टारर फिल्म दूसरे दिन भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। वहीं, 'मुफासा' उससे आगे निकल गई।

अनिल शर्मा ने अपने बेटे उत्कर्ष शर्मा को फिल्म 'वनवास' में कास्ट किया। इनके अलावा 'गदर 2' एक्ट्रेस सिमरत कौर को भी उनके अपोजिट लिया। पिता के किरदार में नाना पाटेकर भी दिखाई दे रहे हैं। पहले दिन इस फिल्म ने बहुत ही खराब शुरुआत की थी और 6 लाख रुपये की कमाई की थी। वहीं दूसरे दिन की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने करीब 95 लाख का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। ऐसे में इसने अब तक 1.55 करोड़ का भारत में नेट कलेक्शन किया है। जो कि बहुत कम है।

वहीं, 'मुफासा: द लायन किंग', जिसके हिंदी वर्जन को शाहरुख खान, आर्यन खान, अबराम खान, संजय मिश्रा, श्रेयस तलपड़े जैसे कलाकारों ने आवाज दी है। उसने पहले दिन अंग्रेजी, हिंदी, तेलुगू और तमिल भाषा में कुल 8.8 करोड़ का नेट कलेक्शन भारत में किया था। वहीं, दूसरे दिन इसने करीब 14 करोड़ रुपये कमाए हैं और इसकी नेट कमाई 22.80 करोड़ रुपये हो गई है।

'मुफासा' और 'वनवास' की हो सकती है छुट्टी!
'मुफासा' ने 'वनवास' को बहुत बुरी धोबी पछाड़ दी है, जिससे ये तो तय है कि 'बेबी जॉन' के आने के बाद इसकी सांसें फूलने लग जाएंगी। वरुण धवन, वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश स्टारर ये मूवी 25 दिसंबर को थिएटर में रिलीज होगी और इससे न सिर्फ अनिल शर्मा और 'मुसाफा' को बल्कि 'पुष्पा 2' को भी नुकसान हो सकता है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles