गरीबी की लुगाई पूरे गांव की भौजाई, श्लोगन से एसपी ऑफिस में मचा हडकंप, तत्काल मिला न्याय का निर्देश

0
55
गरीबी की लुगाई पूरे गांव की भौजाई, श्लोगन से एसपी ऑफिस में मचा हडकंप, तत्काल मिला न्याय का निर्देश

गरीबी की लुगाई पूरे गांव की भौजाई, श्लोगन से एसपी ऑफिस में मचा हडकंप, तत्काल मिला न्याय का निर्देश : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एसपी ऑफिस में एक युवक हाथों में तख्ती लेकर पहुंचा. इस तख्ती पर लिखा था कि गरीबी की लुगाई पूरे गांव की भौजाई. इस तख्ती को देखकर वहां मौजूद कोई भी व्यक्ति हंसे बिना नहीं रह सका. हालांकि एसपी ने युवक को बुलाकर बड़े इत्मीनान के साथ उसकी बात सुनी और उसकी समस्या के समाधान का आश्वासन दिया.

 

इसे भी पढ़े :- घर बैठे मोबाइल फोन से ऑनलाइन काम करके असली पैसा कमाने वाली वेबसाइट, आप भी कमा सकते हैं पैसा

गरीबी की लुगाई पूरे गांव की भौजाई, श्लोगन से एसपी ऑफिस में मचा हडकंप, तत्काल मिला न्याय का निर्देश : यह युवक अपने घर में घुसकर मारपीट की शिकायत लेकर कई दिनों से घूम रहा था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई तो वह तख्ती लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा था.पीड़ित युवक ने बताया कि उसका नाम दीपक है और ग्वालियर शहर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उसने बताया कि कुछ दिन पहले उसके घर में घुसकर दबंगों मारपीट की थी. इस संबंध में उसने बहोड़ापुर थाने में शिकायत भी दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. बल्कि इस शिकायत के बाद आरोपी दोबारा से उसके घर में घुस आए और उसकी बेटी और पत्नी के साथ दुर्व्यवहार किया.

 

इसे भी पढ़े :- विवाहिता ने मायके में लगाई फांसी, ससुराल पक्ष पर लगाया आरोप, जाँच में जुटी पुलिस

 

श्लोगन लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा पीड़ित

गरीबी की लुगाई पूरे गांव की भौजाई, श्लोगन से एसपी ऑफिस में मचा हडकंप, तत्काल मिला न्याय का निर्देश : पीड़ित ने बताया कि उसी समय से वह पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के चक्कर काट रहा है, लेकिन कहीं भी उसकी सुनवाई नहीं हो रही. परेशान होकर पीड़ित ने एक तख्ती पर ये श्लोगन लिखा और उसे हाथ में लेकर एसपी ऑफिस पहुंच गया. उसने बताया कि इस श्लोगन का अर्थ है कि गरीब की कहीं सुनवाई नहीं होती. एसपी ऑफिस में जब वह तख्ती लेकर पहुंचा तो उसके श्लोगन को देखकर सभी लोग हंसने लगे. एसपी को खबर मिली तो उन्होंने पीड़ित को बुलाकर उसकी समस्या पूछी.

सीएसपी ने दिए कार्रवाई के निर्देश

इसमें पीड़ित ने बताया कि गांव के ही संदीप और अर्जुन परिहार सहित चार लोग उसके घर में घुसे और मारपीट की है. इन लोगों ने उसके घर की महिलाओं के साथ भी गाली गलौज की है. ग्वालियर की सीएसपी किरण अहिरवार ने बताया कि उन्होंने पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से सुनने के साथ उन्होंने तत्काल थाना प्रभारी को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच और कार्रवाई रिपोर्ट उन्होंने थाना प्रभारी से मांगी है. कहा कि पीड़ित के साथ अन्याय हुआ है और जल्द से जल्द न्याय दिलाया जाएगा.

 

महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों ने लाश को रखा प्रेमी के दरवाजे पर, प्रेमी का पूरा परिवार फरार