महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश, ईंटों पर मिले खून के निशान, जाँच में जुटी पुलीस

महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश, ईंटों पर मिले खून के निशान, जाँच में जुटी पुलीस  : कोरबा जिला के कटघोरा थाना क्षेत्र में दुर्गा मंदिर के सामने एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला की पहचान लता बाई के रूप में हुई है। वह एतमानगर डूमरमुडा की रहने वाली थी। लता किराए के मकान में अकेली रहती थी और मजदूरी करके अपना जीवनयापन कर रही थी। वह पास के एक निर्माणाधीन मकान में काम कर रही थी। जानकारी के अनुसार, लता कुछ महीने पहले अपने पति को छोड़कर किसी अन्य व्यक्ति के साथ भागकर आई थी और उसके संपर्क में रहती थी। उसने पहले पति को भी छोड़ दिया था।

 

इसे भी पढ़े :-हर महीने घर आएगी 45 हजार रु तक की इनकम, अगर पत्नी के नाम खोलें ये खाता

 

स्थानीय लोगों के अनुसार, कुछ दिन पहले लता के किराए के मकान में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके चलते वहां हंगामे की स्थिति बनी थी। सोमवार सुबह जब लोग उसके घर के पास से गुजर रहे थे, तब उन्होंने लाश देखी और तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस को महिला के घर का दरवाजा खुला मिला, वहीं चौखट और घटनास्थल के पास ईंटों पर खून के निशान भी पाए गए। इससे मामला संदिग्ध लग रहा है। पुलिस ने इस मामले में हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर जांच शुरू कर दी है।

See also  CG : तेज रफ्तार टैंकर ने स्कूटी को पीछे से मारी टक्कर, युवती की मौके पर ही मौत, चालक फरार

 

हत्याकर नाले में फेकी बाइक समेत युवक की लाश, मचा हडकंप, जाँच में जुटी पुलिस