बॉयफ्रेंड ने कहा कि यह मेरा बच्चा नहीं : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में प्रेमी की बेवफाई से तंग प्रेमिका ने सुसाइड कर लिया। बलरामपुर में प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड से बॉयफ्रेंड ने कहा कि यह मेरा बच्चा नहीं है। प्रेमी की बेवफाई से परेशान होकर युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। मामला राजपुर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
इसे भी पढ़े :-हर महीने घर आएगी 45 हजार रु तक की इनकम, अगर पत्नी के नाम खोलें ये खाता
बॉयफ्रेंड ने कहा कि यह मेरा बच्चा नहीं : दरअसल, बलरामपुर जिले में गर्भवती युवती ने 31 जनवरी 2005 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती के गर्भवती होने के बाद प्रेमी ने बच्चे को अपनाने से इनकार कर दिया था। शादी करने से भी मुकर गया था, इससे परेशान होकर प्रेमिका ने फांसी लगा ली। पुलिस ने घटनास्थल से बरामद सुसाइड नोट बरामद किया। सुसाइड नोट में लिखा था कि जयप्रकाश कौशिक के कारण जान दे रही है। वह उसी के कारण गर्भवती हुई थी, लेकिन उसने शादी से इनकार कर दिया।
इसे भी पढ़े :-पत्नी की संपत्ति पर पति का कितना अधिकार? जानें क्या कहता है कानून
बॉयफ्रेंड ने कहा कि यह मेरा बच्चा नहीं : युवती की मौत के बाद पुलिस ने मोबाइल फोन जब्त किया था। इस दौरान पुलिस की जांच में पता चला कि पतरापारा निवासी 19 वर्षीय जयप्रकाश कौशिक और मुनेश्वरी टेकाम के बीच प्रेम संबंध था, लेकिन पुलिस को युवती के मोबाइल से जयप्रकाश के साथ वॉट्सऐप चैट भी मिली, जिससे पता चला कि वह किसी और लड़की से भी बातचीत कर रहा था। राजपुर थाना प्रभारी चंदन सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। आरोपी जयप्रकाश ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।