राज्यपाल के काफिले में शामिल कार ने महिला को रौंदा, हुई मौत, शासन-प्रशासन खामोश परिजन आक्रोश

राज्यपाल के काफिले में शामिल कार ने महिला को रौंदा

राज्यपाल के काफिले में शामिल कार ने महिला को रौंदा : सरगुजा राज्यपाल रमेन डेका के काफिले में शामिल एक वाहन की टक्कर से गरीब महिला की मौत हो गई, लेकिन इस घटना के बाद राज्यपाल सहित प्रशासनिक अधिकारियों की संवेदनहीनता चर्चा का विषय बना हुआ है. इस मामले में राज्यपाल ने न तो मृतिका के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना जताई और न ही किसी तरह का शोक संदेश जारी किया. इतना ही नहीं पुलिस ने अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की है और मामले को दबाने की कोशिश कर रही है.

 

इसे भी पढ़े :- महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र योजना, महिलाओं की होगी बल्ले बल्ले, हर 3 महीने में मिलेगा पैसा

 

दरअसल राज्यपाल रमेन डेका के सरगुजा प्रवास के दौरान शुक्रवार 28 मार्च को मैनपाट के पास एक दुर्घटना हुई. राज्यपाल के काफिले में शामिल सफेद रंग की इनोवा कार ने सूनी मझवार नामक एक गरीब महिला को टक्कर मार दी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के प्रत्यक्षदर्शी अमरनाथ यादव ने बताया कि राज्यपाल के काफिले में सातवें और आखिरी नंबर पर शामिल सफेद रंग की इनोवा कार ने सूनी मझवार को टक्कर मार दिया, लेकिन टक्कर मारने के बाद कार चालक ने घायल महिला की सुध नहीं ली और सीधे राज्यपाल के काफिले में फिर से शामिल हो गए.

 

इसे भी पढ़े :-800 रुपये के लिए परीक्षा देने से रोका, अपमानित छात्रा ने लगाई फांसी, जाँच में जुटी पुलिस 

 

राज्यपाल के काफिले में शामिल कार ने महिला को रौंदा : प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि घटना के बाद पुलिस की तीन और गाड़ियां वहां से गुजरी, लेकिन इनमें सवार लोगों ने भी संवेदनहीनता दिखाई और घायल महिला को उसके हाल पर छोड़कर चलते बने. इसके बाद स्थानीय लोगों ने कमलेश्वरपुर के थानेदार भरत साहू को फोन कर घटना की सूचना दी, तब जाकर महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला की स्थिति गंभीर पाए जाने पर बाद में उसे अम्बिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के तुरंत बाद यदि घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया जाता तो शायद उसकी जान बच जाती. घटना से व्यथित परिजनों ने दस लाख रुपए मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को कलेक्टर दर पर नौकरी देने की मांग की, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने इन मांगों पर किसी तरह की सहानुभूति नहीं दिखाई. प्रशासन ने केवल 25 हजार रुपए की तात्कालिक सहायता राशि प्रदान की और मुआवजा के रूप में 2 लाख रुपए देने का आश्वासन देकर चलते बने.

इसे भी पढ़े :-पत्नी के है 4 बॉयफ्रेंड, पति को सताने लगा अपनी हत्या डर, बेटे की करा चुकी है हत्या, बॉयफ्रेंड के साथ है लिव-इन में 

 

राज्यपाल के काफिले में शामिल कार ने महिला को रौंदा : राज्यपाल रमेन डेका ने घटना के बाद शुक्रवार को आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम रद्द कर रायपुर लौटने का फैसला लिया, हालांकि इसके पीछे प्रशासन ने उनके स्वास्थ्यगत कारणों का हवाला दिया. इस घटना के बाद सरगुजा पुलिस के आला अधिकारियों से संपर्क किया तो इन्होंने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि वाहन चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी, लेकिन आज घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद जब हमने सरगुजा के एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ढिल्लन से बात की तो उन्होंने एफआईआर की जगह मर्ग कायम करने की बात कही. मतलब साफ है कि पुलिस गरीब महिला की मौत के मामले को दबाने की कोशिश कर रही है.

 

 

इसे भी पढ़े :-तीन लड़कियों के साथ छह महीने तक सामूहिक दुष्कर्म, नौकरी दिलाने का झांसा देकर बनाया अश्लील विडियो

 

राज्यपाल के काफिले में शामिल कार ने महिला को रौंदा : इस मामले के कानूनी पहलुओं के बारे में हमने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के अधिवक्ता संतोष पांडेय से बात की तो उनका कहना है कि पुलिस को दुर्घटना की विस्तृत जांच करनी चाहिए और चालक की लापरवाही पाए जाने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए. साथ ही पीड़ित पक्ष को समुचित मुआवजा प्रदान किया जाना चाहिए. एडवोकेट संतोष पांडेय ने बताया कि वाहन चालक की गलती पाए जाने पर गाड़ी जब्त करने का कानूनी प्रावधान है, हालांकि यदि गाड़ी राज्यपाल के काफिले का हिस्सा है तो विशेष सुरक्षा प्रोटोकॉल या सरकारी प्रक्रियाएं लागू हो सकती हैं, जो सामान्य कानूनी प्रक्रिया से भिन्न हो सकती हैं.

 

A car in the governor's convoy ran over a womanagriculture news chhattisgarhBalodabazar violencebhilai newsBilaspur Crimes newsBILASPUR NEWSBJP ChhattisgarhchhattisgarhChhattisgarh Best News PortalChhattisgarh breaking newsChhattisgarh crime newschhattisgarh crimesChhattisgarh Crimes NewsChhattisgarh daily newsChhattisgarh NewsChhattisgarh Politics NewsChhattisgarh TourismCmo chhattisgarhCongress ChhattisgarhCrimesCrimes News ChhattisgarhDaily Newsdhamtari newsdurg newsEDED raid in chhattisgarhGaurela-Pendra-MarwahiHealth News Chhattisgarhhindi newsINC ChhattisgarhIndia Crimes NewsIndia newsJAGDALPUR NEWSJanjgir Collectorjanjgir Crimes newsJanjgir Jila Panchayat CEOJOHAR36GARHjohar36garh newsJuicekanker newskorba newsNavagarh CEONavagarh SDMNavagarh TahsildarNew Raipur NewsNews near meNews UpdatesPamgarh CEOPamgarh MLAPamgarh NewsPamgarh Ngar Panchayat adhykshaPamgarh Ngar Panchayat CEOPamgarh Police StationPamgarh SDMPamgarh TahsildarPolitical News ChhattisgarhRaipur newsRajnandgaon newsshe died; government and administration are silent and family is angrySports News Chhattisgarhstar newsइंडियाक्राइमखबरछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ क्राइमन्यूजभारतराज्यपाल के काफिले में शामिल कार ने महिला को रौंदाशासन-प्रशासन खामोश परिजन आक्रोशहिंदी खबरहिंदी समाचारहुई मौत

Join WhatsApp

Join Now