मछली पकड़ने के लिए तालाब में उतरे 4 बच्चे, 2 बच्चों की मौत, 2 तैरकर बचाई जान

मछली पकड़ने के लिए तालाब में उतरे 4 बच्चे : बलरामपुर में दो बच्चों की तालाब में डूबकर मौत हो गई. सोमवार को चार बच्चे मछली पकड़ने के लिए तालाब पहुंचे थे, इस दौरान सभी पानी में डूब गए. दो बच्चों ने तैर कर अपनी जान बचाई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई में जुट गई है. मामला तातापानी चौकी क्षेत्र का है.

 

इसे भी पढ़े :- महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र योजना, महिलाओं की होगी बल्ले बल्ले, हर 3 महीने में मिलेगा पैसा

 

जानकारी के मुताबिक, चार दोस्त मछली पकड़ने के लिए तालाब पहुंचे थे. इस दौरान चारों बच्चे पानी में डूब गए, हालांकि दो बच्चों किसी तरह तैर कर तालाब से बाहर आने में सफल रहे. जब तक परिजनों को घटना की जानकारी लगी उस वक्त तक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी. तातापानी पुलिस ने मौके पर पहुंची और शवों का पंचनामा आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

See also  छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी बढ़ने के संकेत, कुछ जिलों में होगी गरज-चमक, अंधड़ और बारिश

 

स्वास्थ्य कर्मी की लापरवाही, मासूम बच्ची की मौत, 3 माह के बच्चे को लगा दिया 9 माह वाला टिका