2 दलित युवकों से मारपीट करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार : राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के दलित लड़कों से छतीसगढ़ के कोरबा में हैवानियत का मामला सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आया है. राजस्थान से 0 में FIR दर्ज़ कर कोरबा भेजने के बाद पुलिस ने पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है| जिसमें 1 एक अपचारी बालक शामिल है| जबकि 2 आरोपी अभी भी फरार है|
आरोपियों ने कोरबा के आइसक्रीम फैक्ट्री में मजदूरी के लिए लेकर आए ठेकेदारों ने नाबालिग लड़कों को करंट देकर पीटा. उनके साथ अमानवीय हरकतें की गईं. उनके प्लास से नाखून उखाड़े गए. उनके प्राइवेट पार्ट को खींचा. पीड़ित युवक रहम की भीख मांगते रहे, लेकिन हैवान ठेकेदारों को उनपर तरस नहीं आया. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ . आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में पीड़ितों को कोई मदद नहीं की.
इसे भी पढ़े :- लड़की ने बोरी से निकाली नोटों की गड्डी, विडियो देख लोगों ने कहा ऐसे ही बच्चे घर पर रेड पड़वाते हैं
राजस्थान से 0 में FIR दर्ज़ कर कोरबा आने के बाद सिविल लाइन रामपुर पुलिस द्वारा एक संगीन आपराधिक मामले में तत्परता दिखाते हुए पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, पुलिस ने बताया की आरोपियों ने अपने दो कर्मचारियों को बंधक बनाकर न केवल अमानवीय रूप से मारपीट की, बल्कि जातिसूचक गालियाँ भी दीं। पीड़ितों को करंट, प्लास और प्लास्टिक पाइप से प्रताड़ित किया गया था। यह घटना कोरबा के खपराभट्ठा, कांशीनगर क्षेत्र में घटित हुई थी।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी अभिषेक भांबी (उम्र 19 वर्ष, निवासी: कानिया, गुलाबपुरा, राजस्थान) द्वारा थाना गुलाबपुर (राजस्थान) में दी गई शिकायत के आधार पर प्रकरण दर्ज किया गया। चूंकि घटना स्थल कोरबा (छत्तीसगढ़) का था, अतः मामला थाना सिविल लाइन कोरबा को स्थानांतरित कर विवेचना में लिया गया।
वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीतिश ठाकुर एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का के निर्देशन में थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना एवं सायबर सेल कोरबा के द्वारा टीम गठित कर आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की कार्यवाही की गई।
इसे भी पढ़े :-शादी का खाना खाने के बाद लोगों की बिगड़ी तबियत, 15 साल की बच्ची की मौत, 2 की हालत गंभीर
गिरफ्तार आरोपियों में –
1. छोटू लाल गुर्जर (उम्र 32 वर्ष) – निवासी: खपराभट्ठा, स्थायी पता: भेरुखेड़ा, शंभुगढ़, जिला भीलवाड़ा
2. मुकेश शर्मा (उम्र 31 वर्ष) – निवासी: तेजिया खेड़ी, थाना रायपुर, जिला भीलवाड़ा
3. देवीलाल (उम्र 24 वर्ष) – निवासी: आदर्श नगर, कुसमुंडा, जिला कोरबा
4. मुकेश गुर्जर उर्फ कालू (उम्र 21 वर्ष) – निवासी: खपराभट्ठा, स्थायी पता: मोटरास माताजी खेड़, थाना बदनोर, जिला भीलवाड़ा
5. एक अपचारी बालक – निवासी: कानिया, थाना गुलाबपुर, जिला भीलवाड़ा
फरार आरोपी में केशु केसरी, सोहन शामिल में है |
इसे भी पढ़े :-रेलवे स्टेशन पर महिला से कर रहा था छेड़छाड़, गुस्साई महिला ने शराबी युवक की चप्पलों से जमकर पिटाई
दिनांक 13 अप्रैल 2025 को आरोपी छोटू लाल को अपने दो कर्मचारियों – विनोद और अभिषेक भांबी पर पैसे चोरी करने का संदेह हुआ। इसके बाद, दिनांक 14 अप्रैल की रात को आरोपियों ने दोनों को कमरे में बंद कर गालियाँ दीं, करंट लगाया, प्लास्टिक पाइप एवं अन्य साधनों से गंभीर मारपीट की। जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए धमकी दी गई एवं पैसे ऐंठे गए।
इसे भी पढ़े :-ट्रक ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर, पति 1 किमी तक घसीटाया, हुई दर्दनाक मौत, पत्नी गंभीर
पुलिस ने आरोपियों के पास से मारपीट में प्रयुक्त सामान – प्लास, प्लास्टिक पाइप, बैटरी एवं वायर – जब्त किया है। इसके साथ ही नकद ₹20,000 भी बरामद किए गए। आरोपियों के विरुद्ध थाना सिविल लाइन, कोरबा में अपराध क्रमांक 213/2025 धारा 127(2), 115(2), 308(2) बीएनएस, 3(2), 3(6) एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 191(2), 351(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, जबकि अपचारी बालक को किशोर न्याय बोर्ड में प्रस्तुत किया गया।
इसे भी पढ़े :-मंदिर में बज रहा था अत्यधिक शोर से लाउडस्पीकर, थाना में की शिकायत, महिला वकील की बेरहमी से पिटाई, पुलिस ने नहीं की कार्यवाही
कोरबा पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निरंतर प्रयास जारी हैं एवं अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उपरोक्त कार्यवाही में थाना सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक प्रमोद डनसेना, सउनि दुर्गेश राठौर, आरक्षक संदीप भगत, जितेन सोनी, योगेश राजपूत, शेख सहेबान, साइबर सेल कोरबा की टीम से उप निरीक्षक अजय सोनवानी, प्र.आर. गुना राम सिन्हा, एवं आलोक टोप्पो की मुख्य भूमिका रही।