अकलतरा में बीच सड़क गुंडागर्दी, 3 दलित युवकों के साथ मारपीट, दिए जातिसूचक गाली, पुलिसकर्मी देते रहे साथ

बीच सड़क गुंडागर्दी, 3 दलित युवकों के साथ मारपीट, दिए जातिसूचक गाली, पुलिसकर्मी देते रहे साथ

बीच सड़क गुंडागर्दी, 3 दलित युवकों के साथ मारपीट, दिए जातिसूचक गाली, पुलिसकर्मी देते रहे साथ  : जांजगीर जिला के अकलतरा में सोमवार की दोपहर दर्जनभर लोगों ने जमकर गुंडागर्दी की| सभी ने 3 युवकों के साथ मारपीट करते हुए जातिसूचक गली देते रहे|  युवकों का आरोप है की मौके पर पहुंचे 2 पुलिसकर्मी ने मदद करने की बजाए उनका हाथ पकड़ लिए जिसके बाद सभी ने और मारपीट की |  जिससे तीनों को गंभीर चोट आई है|  पीडितो तो इसकी अजाक थाना फिर अकलतरा थाना में 8 लोगों के खिलाफ नामजद और कुछ अन्य लोगों पर मामला दर्ज़ कराया है| घटना अकलतरा शास्त्री चौक ओवर ब्रिज के पास है।

 

गौर करने वाली बात है कि घटना के समय थाना अकलतरा के पुलिसकर्मी शेष साहू और बृजपाल भी उपस्थित थे इसके बावजूद आरोपी बेधड़क बीच सड़क पर मारपीट कर रहे थे। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन लोगों पर पुलिस का खौफ कितना होगा।

 

बीच सड़क गुंडागर्दी, 3 दलित युवकों के साथ मारपीट, दिए जातिसूचक गाली, पुलिसकर्मी देते रहे साथ

 

बीच सड़क गुंडागर्दी, 3 दलित युवकों के साथ मारपीट, दिए जातिसूचक गाली, पुलिसकर्मी देते रहे साथ  : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ितों ने बताया कि महेश्वर भुवने  और रवि भुवने  11:30 बजे के आसपास शास्त्री चौक अकलतरा पहुंचे जहां पर देखा कि उसके भाई महेंद्र भुवने  के साथ हितेश पालीवाल, मोनू अग्रवाल, शुभम यादव, पिंटू बरेट, कान्हा अग्रवाल, विक्की पनिका, निलेश कमरिया, मोनू नामदेव सहित 4-5 लोग मारपीट कर रहे थे। जिसके बीच बचाव में दोनों पहुंचे तो इन्हें भी जाति सूचक गाली-गलौज करते हुए हाथ मुक्का बेल्ट और कुछ हथियार से हमला कर दिया जिससे सभी घायल हो गए। वे लोग किसी तरह वहां से बचाकर निकले। इस दौरान वहां खड़े कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बना डाला और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

 

उसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से समाज के लोगों को चल गई। समाज के लोग इस मारपीट से आक्रोशित हो गए और तत्काल आजाक थाना पहुंचे और युवकों के खिलाफ शिकायत की। इसके बाद फिर रात अकलतरा थाना पहुंचे और सभी लोगों के खिलाफ फिर दर्ज कराई। भारी कशमकश के बाद अकलतरा थाना में आधा दर्जन से अधिक आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(2), 151(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों में हितेश पालीवाल, मोनू अग्रवाल, शुभम यादव, पिंटू बरेट, कान्हा अग्रवाल, विक्की पनिका, निलेश कमरिया, मोनू नामदेव सहित कुछ और लोग शामिल थे।

 

 

अकलतरा : शराब दुकान के विरोध में उमड़ा जन सैलाब, बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंची महिलाएं, भीम आर्मी ने किया था आह्वान

Join WhatsApp

Join Now