पामगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, 1 की मौके पर ही मौत, दूसरा गम्भीर

पामगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, 1 की मौके पर ही मौत, दूसरा गम्भीर  : जांजगीर जिले के पामगढ़ में आज दोपहर 2 बाइक में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई| घटना में एक युवक की मौक्व पर ही मौत हो गई| जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया| जिसे उपचार के लिए पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया | जहाँ उसे बिलासपुर रिफर कर दिया गया | घटना के बाद से दूसरा बाइक सवार वाहन लेकर फरार हो गया है | घटना मूलमुला थाना क्षेत्र सिल्ली और मुडपार मार्ग की है|

 

इसे भी पढ़े :-पिता की संपत्ति में शादी के बाद बेटी अधिकार होता है, जाने इसकी पूरी सच्चाई

 

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार के दोपहर 12:00 के आसपास पनगांव निवासी सूरज पटेल पिता निर्मल पटेल और विक्रम पटेल पिता अमृत पटेल बाइक से अपने रिश्तेदार के यहां सिल्ली जा रहे थे | वे लोग मुड़पार से  कुछ दूर निकले ही थे की सामने से आ रही बाइक से उनकी आमने- सामने भिड़ंत हो गई| जिससे सूरज की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई | उनका सिर फटकर का अलग हो गया | वहीं विक्रम को भी घटना में गंभीर चोट आई है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर किया गया है। जबकि दूसरा बाइक सवार घटना के बाद मौके से  बाइक लेकर फरार हो गया है|  उसके बाइक के कुछ हिस्से मौके पर पड़े हुए मिले हैं |

 

इसे भी पढ़े :-छात्रा को 78 प्रतिशत भी लगा कम, दुखी होकर लगाई फांसी, परिवार ने कल बांटी थी मिठाई आज पसरा मातम

 

घटना की सूचना पर डायल 112 की टीम व मुलमुला पुलिस  मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे पर लेकर पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है। फिलहाल मामले में पुलिस की जांच जारी है। घटना के बाद से गांव में शोक की लहर है परिवार एवं दोस्तों में मातम छाया हुआ है।

 

अकलतरा में बीच सड़क गुंडागर्दी, 3 दलित युवकों के साथ मारपीट, दिए जातिसूचक गाली

Join WhatsApp

Join Now