गिरौदपुरी में हुई सतनाम धर्म संस्कृति सभ्यता छत्तीसगढ़ की बैठक, सतनाम गुरुकुल केंद्र खोलने का लिया निर्णय

गिरौदपुरी में हुई सतनाम धर्म संस्कृति सभ्यता छत्तीसगढ़ की बैठक, सतनाम गुरुकुल केंद्र खोलने का लिया निर्णय

गिरौदपुरी में हुई सतनाम धर्म संस्कृति सभ्यता छत्तीसगढ़ की बैठक, सतनाम गुरुकुल केंद्र खोलने का लिया निर्णय : गुरु घासीदास की जन्म स्थल गिरौदपूरी धाम में सतनाम धर्म संस्कृति सभ्यता छत्तीसगढ़ कि रविवार को बैठक हुई। बैठक में सतनाम गुरुकुल केंद्र खोलने पर चर्चा हुई जिसका उपस्थित सभी जिला प्रतिनिधियो ने स्वागत किया। बैठक मड़वा के सतनाम धर्मशाला में हुई।

 

इसे भी पढ़े :-गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में बन रहा मंदिर, सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना, विरोध शुरू

बैठक पर चर्चा करते हुए बताया गया कि समाज में ऐसे भी विद्यार्थी आज भी हैं जिनके पास पढ़ने की क्षमता तो है किंतु आर्थिक परेशानी के कारण वह आगे पढ़ नहीं पाते| इन्हीं को ध्यान में रखते हुए संस्था द्वारा गुरुकुल खोलने का प्रस्ताव प्रतिनिधि मंडल के सामने रखा। जिस पर उपस्थित सभी प्रतिनिधियों ने खुलकर चर्चा की इसके बाद गुरुकुल स्थापना करने को हरी झंडी मिली। संस्था के प्रमुख रूपचंद पत्र ने बताया कि जल्द ही प्रतिनिधियों की बैठक रखी जाएगी जिसमें कोर समिति का निर्माण किया जाएगा। इसके बाद सतनाम गुरुकुल केंद्र की स्थापना पर कार्य शुरू की जाएगी।

 

इसे भी पढ़े :- बलौदा बाजार जिले का नाम बदलकर होगा “जिला गुरु घासीदास धाम”, गिरौदपुरी धाम होगा राष्ट्रीय तीर्थ स्थल घोषित

 

बैठक में मुख्य रूप से धमतरी से अशोक कुमार, दुर्लभ मधुकर, कलाराम मधुकर, रायपुर जिला से गौकरण दास, धर्मेन्द्र भारती, शक्ति जिला से लक्ष्मण प्रसाद भारद्वाज कोरबा जिला से रूपचंद पात्रे सुखचंद पात्रे, रमाकांत अनंत, जांजगीर जिला से बसंत खरे, सुजीत कुमार रात्रे, निलेश मिरी, सीआर मिरी, ओम प्रकाश अनंत, बिलासपुर जिला से सूर्यकांत रात्रे, ललित भास्कर, अश्वनी खांडे, मनीष सतनामी, दंतेवाड़ा जिला से द्वारिका प्रसाद जांगड़े, बेमेतरा से कुलेश्वर प्रसाद चतुर्वेदी, रायगढ़ जिला से राकेश नारायण बंजारे, बेमेतरा जिला से सुरेश कुमार नवरंग, मुंगेली जिला से भागचंद नवरंग, खोंभालू प्रसाद मिरी, पवन पाटले, लक्ष्मीकांत टंडन जितेंद्र कुमार अहीरे आदि शामिल थे |

 

 

गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर बिलासपुर में अवैध मंदिर निर्माण, भीम आर्मी ने निर्माण रोकने कलेक्टर और कुलपति को सौंपा ज्ञापन

Join WhatsApp

Join Now