पीएम किसान सम्मान निधि योजना, 20वीं किस्त के इंतजार से पहले कर ले ये काम, वरना अटक जाएगा पैसा : भारत सरकार देश में किसानों की आय में सुधार करने के लिए कई शानदार योजनाओं का संचालन कर रही है। इन्हीं में एक स्कीम पीएम किसान सम्मान निधि योजना है। इस योजना की शुरुआत केंद्र सरकार ने साल 2019 में की थी। इस योजना के अंतर्गत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाकर किसान खेती किसानी से जुड़ी अपनी छोटी मोटी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। हालांकि, सालाना मिलने वाली 6 हजार रुपये की वित्तीय सहायता को हर साल तीन समान किस्तों के रूप में जारी किया जाता है। प्रत्येक किस्त के अंतर्गत दो हजार रुपये की राशि किसानों के बैंक अकाउंट में भेजी जाती है। अब तक इस योजना की 19 किस्तें जारी की जा चुकी हैं। किसानों को अब 20वीं किस्त का इंतजार है।
इसे भी पढ़े :- फोनपे से लोन तुरंत, घर बैठे लाखों तक मिलेगा पैसा, जाने कैसे
कब तक आ सकती है 20वीं किस्त?
- पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त फरवरी महीने में जारी की गई थी।
- फरवरी के चार महीनों के बाद जून का महीना आ रहा है।
- इस कारण कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि योजना की 20वीं किस्त जून महीने में जारी की जा सकती है।
- सरकार ने किस्त के पैसे कब जारी होंगे इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
इसे भी पढ़े :- Google Pay से मिलेगा तुरंत 15,000 का लोन, जानें कैसे
इन गलितयों की वजह से अटक सकती है 20वीं किस्त
- वे किसान जिन्होंने योजना में ई-केवाईसी और भूलेखों का सत्यापन नहीं कराया है, उन्हें इस स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा।
- इसके अलावा जिन किसानों का बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक नहीं है, उन्हें भी इस स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा।
- लाभ पाने के लिए आपको ये तीनों जरूरी कार्य करा लेने चाहिए।
- आपके अकाउंट में डीबीटा का ऑन होना भी जरूरी है।
- वहीं आवेदन करते समय अगर आपने गलत जानकारी दर्ज की थी, तो आपका रजिस्ट्रेशन अस्वीकार हो सकता है।
- लाभ प्राप्त करने के लिए आपको जल्द से जल्द ये गलतियां ठीक करा लेनी चाहिए।
- पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत भारत सरकार ने देश के छोटे और सीमांत किसानों के लिए की है।
- आज के समय देश में करोड़ों किसान भारत सरकार की इस महत्वाकांक्षी स्कीम का लाभ ले रहे हैं।
महतारी वंदन योजना की 15वीं किस्त जारी, जिनकी अटकी है राशि जल्दी करें ये काम