तेज बारिश से फसल को बचाता रहा किसान, आँखों के सामने ही मेहनत को बहा ले गई पानी, बेबस किसान का विडियो

तेज बारिश से फसल को बचाता रहा किसान, आँखों के सामने ही मेहनत को बहा ले गई पानी, बेबस किसान का विडियो

तेज बारिश से फसल को बचाता रहा किसान, आँखों के सामने ही मेहनत को बहा ले गई पानी, बेबस किसान का विडियो  : चिलचिलाती भीषण गर्मी (Scorching Heat) में जब आसमान से बारिश (Rain) की बूंदे जमीन पर गिरती हैं तो हर कोई राहत की सांस लेता है. गर्मी से निजात पाने के लिए हर कोई बारिश का बेसब्री से इंतजार करता है, क्योंकि इससे न सिर्फ इंसानों को राहत मिलती है, बल्कि मौसम भी खुशनुमा बन जाता है. हालांकि बारिश की बूंदे हर किसी के लिए खुशियों की सौगात नहीं लेकर आती है, यह किसी के लिए परेशानी का सबब भी बन जाती है.

 

इसे भी पढ़े :-अभी करें इंवेस्टमेंट, बुढ़ापे में मिलेगा हर महीने 31 हजार रुपए की ‘पेंशन’

 

दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर एक भावुक करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स तेज बारिश में बह रही अपनी फसल को बचाने की हर मुमकिन कोशिश करता है, लेकिन इसमें वो कामयाब नहीं हो पाता है.

 

इसे भी पढ़े :- गर्मी के मौसम में कैसे करें पशुओं की देखभाल?, जाने कैसे सेहत का रखें खयाल

 

इस इमोशनल वीडियो को एक्स पर @MahasayRit11254 शेयर किया गया है, जिसे देखकर लोग भावुक हो रहे हैं. इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- मजबूर किसान बारिश के बीच अपनी मूंगफली की फसल को बहने से बचाने की कोशिश कर रहा है.

 

इसे भी पढ़े :-खेत की उत्पादन शक्ति बढ़ाने के लिए लगाए हरी खाद, दोगुनी हो जाएगी फसल

 

तेज बारिश से फसल को बचाता रहा किसान, आँखों के सामने ही मेहनत को बहा ले गई पानी, बेबस किसान का विडियो  : वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक किसान बारिश भीगते हुए अपनी फसल को बचाने का हर संभव प्रयास कर रहा है. अपनी फसल को बचाने के लिए कभी वो उसे दाएं रखता है तो कभी बाएं रखता है, जिससे उसका नुकसान कुछ हल्का हो, लेकिन बारिश इतनी तेज हो रही है कि उसकी महीनों की मेहनत पानी में बहती हुई नजर आ रही है. यह वीडियो किसी मंडी का लग रहा है, जहां किसान अपनी फसल बेचने आया था, लेकिन बारिश ने उसकी मेहनत पर पानी फेर दिया.

 

Join WhatsApp

Join Now